Rajasthan News: महंगाई से जूझ रहे राजस्थान के उपभोक्ताओं को अब दूध के दाम बढ़ने का झटका लगा है। जयपुर डेयरी (जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड) ने सरस दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का फैसला किया है। डेयरी प्रशासन का कहना है कि यह कदम दुग्ध उत्पादकों को बेहतर मूल्य दिलाने और उनकी आय बढ़ाने के लिए उठाया गया है।

डेयरी प्रबंध संचालक मनीष फौजदार ने बताया कि इस निर्णय से दूध उत्पादकों को सीधा फायदा होगा, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था और डेयरी उद्योग को मजबूती मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि जयपुर और दौसा क्षेत्र के उपभोक्ता इस फैसले को समझते हुए पहले की तरह सहयोग करेंगे।
नई दरें सोमवार, 25 अगस्त 2025 की शाम से लागू होंगी। अब सरस गोल्ड दूध का आधा लीटर पैक 34 रुपये और एक लीटर 68 रुपये में मिलेगा। सरस स्टैंडर्ड दूध आधा लीटर 30 रुपये और एक लीटर 60 रुपये का हो गया है। टोन्ड दूध आधा लीटर 27 रुपये, एक लीटर 54 रुपये और 6 लीटर का पैक 324 रुपये में मिलेगा। सरस स्मार्ट दूध आधा लीटर 23 रुपये और एक लीटर 46 रुपये का होगा। वहीं सरस लाइट दूध का 400 मिली पैक अब 15 की जगह 16 रुपये का हो गया है।
उपभोक्ताओं पर बढ़े बोझ के साथ-साथ बूथ संचालकों के कमीशन में भी हल्की बढ़ोतरी की गई है। अब उन्हें 1.56 रुपये के बजाय 1.62 रुपये प्रति लीटर कमीशन मिलेगा। दूध की कीमतों में यह इजाफा सीधे आम लोगों की जेब पर असर डालेगा, क्योंकि यह रोजमर्रा की जिंदगी की सबसे अहम जरूरतों में से एक है।
पढ़ें ये खबरें
- अगर जेल गया व्यक्ति निर्दोष निकले तो झूठे केस करने वाले मंत्री को भी जेल होनी चाहिए : केजरीवाल
- Bihar Top News Today: ‘राहुल गांधी की कोई औकात नहीं’, भू-माफियाओं ने बेच दी NHAI की जमीन, सनकी आशिक का खूनी खेल, ज्वेलरी शॉप से करोड़ों की चोरी, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- Rajasthan News: बीकानेर से मिग-21 की आखिरी उड़ान, IAF चीफ ने खुद कॉकपिट संभाल कर दी विदाई
- ऑपरेशन कालनेमि ने हासिल की बड़ी सफलता, CM धामी बोले- धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों की खैर नहीं
- Rajasthan News: राजस्थान में ड्रोन से कृत्रिम बारिश; खर्च पर सियासत गरमाई, कांग्रेस-भाजपा में तकरार