अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। जिला अध्यक्ष समेत 16 नेताओं पर FIR दर्ज के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे थे। कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर हंगामा हुआ। वहीं कांग्रेसियों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप भी लगाए है।

बैतूल में कांग्रेसियों और पुलिस के बीच सोमवार को जमकर हंगामा और झड़प हुई। दरअसल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष निलय डागा सहित 16 कांग्रेस नेताओं पर कोतवाली थाने में दर्ज एफआईआर के विरोध में कार्यकर्ता कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे। लेकिन कलेक्टर ज्ञापन लेने बाहर नहीं आए, जिससे नाराज कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट में घुसने की कोशिश की। इस दौरान कांग्रेसियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की और झड़प हुई।

ये भी पढ़ें: दिग्गी-कमलनाथ के बयानों पर जीतू पटवारी की प्रतिक्रिया: कहा- दोनों की केमिस्ट्री समझना मुश्किल, सिंधिया को सरकार गिराने की मिलनी चाहिए सजा, पूर्व गृहमंत्री ने शायराना अंदाज में कसा तंज

हालात बिगड़ते देख पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को रोकने की कोशिश की। वहीं कार्यकर्ता कलेक्टर को हर हाल में ज्ञापन सौंपने पर अड़े रहे। कांग्रेसियों का आरोप है कि प्रशासन राजनीतिक दबाव में कार्रवाई कर रहा है, जबकि वे सिर्फ अपनी बात कलेक्टर तक पहुंचाना चाहते थे। इस पूरे घटनाक्रम के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

ये भी पढ़ें: MP में बीजेपी को झटका: नगर पालिका अध्यक्ष ने ज्वाइन की कांग्रेस, कई कार्यकर्ताओं ने भी ‘फूल’ छोड़ थामा ‘हाथ’

आपको बता दें कि बैतूल जिला कांग्रेस अध्यक्ष निलय डागा के स्वागत के दौरान कारगिल चौक पर पार्टी का झंडा लगाने से विवाद हुआ था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने निलय डागा समेत 16 कांग्रेसियों पर सरकारी काम में रुकावट डालने का केस दर्ज किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H