कुंदन कुमार, पटना। राजधानी पटना में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने बीते शुक्रवार की सुबह ग्रामीण कार्य विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय के चार मंजिला घर पर छापेमारी कर 55 लाख रुपये नकद, करोड़ों की संपत्ति के कागजात और ज्वेलरी बरामद किए थे। इस दौरान टीम को काफी संख्या में अधजले नोट भी बरामद हुए थे। अब इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर हमला बोला है।

तेजस्वी का सनसनीखेज खुलासा

तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि, मोदी-नीतीश के भ्रष्टाचार की अजब-गजब कहानी! गंगा किनारे बसी बिहार की राजधानी पटना में रात 𝟏:𝟑𝟎 बजे एक शक्तिशाली मंत्री के करीबी इंजीनियर के घर 𝐄𝐎𝐔 की टीम पहुंची लेकिन इंजीनियर की पत्नी ने सुबह छह बजे तक गेट नहीं खोला।

इन चंद घंटों में लगभग 𝟏𝟎 करोड़ ₹ जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की। जले हुए 𝟏𝟎 करोड़ ₹ के नोट टॉयलेट पाइप और नालियों में मिले जिससे सारे नाले जाम हो गए। बचे-खुचे करोड़ों पानी की टंकी और टॉयलेट पाइप में मिले। मोहल्ले की जाम नालियों को साफ़ करने के लिए नगर निगम को बुलाना पड़ा। इससे पूर्व भवन निर्माण विभाग के एक इंजीनियर के घर भी 𝟏𝟏 करोड़ नगद मिले थे।

तेजस्वी ने कहा कि, बिहार में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि जले हुए नोटों की राख अब शहर की नालियां जाम कर रही है। इसके लिए सभी बीजेपी और नीतीश कुमार के समर्थक व प्रशंसक मोदी-नीतीश को साधुवाद दे सकते है कि विगत दिनों में एक इंजीनियर 𝟓𝟎𝟎 करोड़, एक 𝟑𝟎𝟎 करोड़ और एक 𝟏𝟎𝟎 करोड़ का मालिक निकला।

𝐃𝐊 𝐓𝐚𝐱 योजना अंतर्गत प्रखंड और थाना स्तर पर घूसखोरी की क्या स्थिति है इस पर आप आम जनता की राय जान लीजिए आपको जमीनी वास्तविकता का ज्ञान हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- पटना की सड़कों पर किसानों का हल्ला-बोल, पुलिस से हुई तीखी नोकझोंक, बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें