मनोज यादव, कोरबा। जिले के दीपका थाना अंतर्गत ग्राम नोनबिर्रा में सोमवार को पुलिस ने नशामुक्ति अभियान चलाकर ग्रामीणों को शराबबंदी के प्रति जागरूक किया। इस दौरान गांव में ग्राम रक्षा समिति और महिला समिति का गठन किया गया, जो आगे शराब बनाने और बेचने वालों पर नजर रखेगी।

इस अभियान में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा शामिल हुए। सभी ने हाथों में तख्तियां लेकर पूरे गांव में रैली निकाली। रैली के दौरान “शराब छोड़ो, परिवार बचाओ” और “नशामुक्त गांव, खुशहाल जीवन” जैसे नारे गूंजे। ग्रामीणों ने उत्साह और संकल्प के साथ नशामुक्ति का संदेश पूरे क्षेत्र में फैलाया।

थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि गांव में शराब बनाने या बेचने वालों को किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर आबकारी अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अभियान के दौरान ही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रमेश पिता चिंता राम श्याम (उम्र 35 वर्ष, निवासी तीवरता, थाना दीपका) को गांव के बाहर शराब बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने उसके पास से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त की। आरोपी को जेल भेज दिया गया और कुल 7 प्रकरण दर्ज किए गए।