चंडीगढ़। पंजाब से बड़ी खबर सामने आई है। जहां संगरूर-बठिंडा-चंडीगढ़ मुख्य नेशनल हाईवे बुरी तरह धंस गया है। सड़क के धसने के कारण रेत से भरा ट्राला हादसे का शिकार हुआ और अनियंत्रित हो कर पलट गया। बड़ी बात यह है कि कुछ दिनों पहले ही इस सड़क की मरम्मत हुई थी और उसके बाद इतना भयानक हादसा कई सवाल खड़े कर रहा है। भयानक हादसे के बाद ट्रैफिक रूट को डायवर्ट कर दिया गया।
ट्राला ड्राइवर ने बताया कि यह हादसा सुबह 3 बजे के करीब हुआ है। हादसे के बाद उसने मुख्य नेशनल हाईवे अथॉरिटी को इस हादसे की जानकारी दी लेकिन दोपहर 1 बजे तक भी जांच के लिए कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। ड्राइवर ने कहा कि ट्राला मालिक और उसने मिलकर हाईवे पर खुद ही कमान संभाली और रूट डायवर्ट किया ताकि कोई बड़ी घटना न हो जाए। उन्होंने आरोप लगाया है कि मदद के लिए कोई भी नहीं आया। गाड़ी को बड़ी मुश्किल से निकाला गया है। 3 से 4 फिट नीचे धंसी सड़क जानकारी के अनुसार 15 दिन पहले ही इस उक्त नेशनल हाईवे की मुरम्मत की गई थी। हाईवे 3-4 फीट नीचे धंस गया। अब जब इस हाईवे पर मुरम्मत की जा रही तो वहां से मिट्टी ही मिट्टी निकल रही है। जो मुख्य नेशनल अथारिटी के अधिकारियों पर सवाल खड़े कर रहा है।

मालिक ने बताया कि उनका करीब 7 लाख रुपए तक का नुकसान हो गया। उनके ट्राले के 7 टायर फट गए और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन चालकों से चंडीगढ़ से बठिंडा पार करने का 2400-2500 रुपए तक टोल प्लाजा लेने के बाद भी हाईवे का यह हाल है। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद मौके पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी, नेशनल हाईवे अथॉरिटी या पुलिस अधिकारी नहीं पहुंचा।
- CG Crime News : लॉ की छात्रा ने दो सुपरवाइजर पर छेड़खानी और धमकी का लगाया आरोप, आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
- ‘उत्तर प्रदेश में लूट मचा रखी है…’, अखिलेश ने भाजपा पर बोला तीखा हमला, कहा- पीडीए के नेताओं को झूठे मुकदमों में जेल भिजवाया
- नेशनल हाइवे पर भीषण हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, हादसे का मंजर देख सहम उठे लोग
- MP के 2 टीचर को मिलेगा सम्मान: दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से होंगे सम्मानित, CM डॉ. मोहन ने दी बधाई
- CG Breaking News : एनटीपीसी के लेबर कॉलोनी में सिलेंडर लीक, आधा दर्जन से अधिक मजदूर झुलसे, 2 की हालत गंभीर