कुमार इंदर, जबलपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन व उर्वरक मंत्री जे पी नड्डा ने मध्य प्रदेश को आज बड़ी सौगात दी। जबलपुर से श्योपुर और सिंगरौली में नवनिर्मित दो नए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों का लोकार्पण किया। साथ ही धार, बैतूल, पन्ना व कटनी में पीपीपी मॉडल पर नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए MoU हस्ताक्षर हुआ। इसी के साथ स्वास्थ्य सेवाओं तक आमजन की पहुंच को और सुगम बनाने के लिए चैटबॉट ‘आयुष्मान सखी’ और ‘आशा संवाद’ पहल का शुभारंभ भी हुआ। 

हेल्थ के सेक्टर में मध्य प्रदेश का बेहतर नेतृत्व

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि हेल्थ के सेक्टर में मध्य प्रदेश बेहतर नेतृत्व प्रदान कर रहा है। वहीं सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आदिवासी भाई-बहनों की तकलीफ में सबसे पहले हमारी सरकार खड़ी होती है। गरीब से गरीब लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है।

‘हम तुरंत मेडिकल कॉलेज की परमिशन दे रहे हैं’

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि ‘आपके चेहरे की चमक बता रही है कि सिंगरौली का अस्पताल आपके लिए ही नहीं, पूरे क्षेत्र के लिए आनंद बरसा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से आपने एक झटके में ऐसे स्थान पर भी मेडिकल कॉलेज की मंजूरी दे दी। यह आदिवासियों के प्रति हमारी भावना को दर्शाता है। हमारे आदिवासी भाई-बहन कहीं भी हो, उसके जीवन में कोई कष्ट आए तो हमारी सरकार सबसे पहले खड़ी होती है। यह उसका परिणाम है। आदिवासी भाई-बहनों के लिए जो पैरामीटर आवश्यक हैं, वे पर्याप्त हैं। हम तुरंत मेडिकल कॉलेज की परमिशन दे रहे हैं। यह आदिवासी भाई बहनों के प्रति पीएम मोदी और और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की भावना है।’

एक साथ 200 सीटों का मेडिकल कॉलेज बढ़ना सपने के सच होने के बराबर

सीएम ने कहा कि एक साथ 200 सीटों का मेडिकल कॉलेज बढ़ना, एक सपने के सच होने के बराबर है। आजादी के बाद 2002-03 तक मध्यप्रदेश को केवल 5 मेडिकल कॉलेज मिले थे। उसके बाद 9 नए शासकीय मेडिकल कॉलेज मिले हैं और वे भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा के कार्यकाल में ही मिले हैं। प्रत्येक बीमारी के इलाज के लिए सरकार के माध्यम से पर्याप्त धनराशि दी जा रही है और दुनिया की उन्नत से उन्नत चिकित्सा व्यवस्था हमें उपलब्ध हो रही है। 5 लाख रुपए तक का बीमा और उसके बाद वय वंदना योजना के अंतर्गत 70 साल से ऊपर के किसी भी जाति-समाज के बुजुर्गों को हम यह सौगात दे रहे हैं।’

‘पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज बनवाएंगे’

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, कांग्रेस के शासनकाल में 55 वर्षों में केवल 5 मेडिकल कॉलेज बने थे। हमें गर्व है कि चुनाव का समय छोड़ दें तो केवल 1 वर्ष में हमारी सरकार ने 5 नए मेडिकल कॉलेज चालू किए हैं। हम कोशिश कर रहे हैं कि हमारे सभी जिला चिकित्सालय धीरे-धीरे मेडिकल कॉलेज के रूप में विकसित हों। हम मेडिकल कॉलेज की भूमि मात्र 1 रुपये में देकर पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज बनवाएंगे। ऐसे अस्पतालों में 75% सीटें गरीब वर्ग के लिए निःशुल्क रहेंगी।

सरकार ने दी एयर एंबुलेंस की सुविधा

उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार ने एयर एंबुलेंस की सुविधा भी दी है। यदि कोई व्यक्ति बीमार या घायल है और डॉक्टर कहता है कि उसे बड़े अस्पताल में ले जाना जरूरी है, तो डॉक्टर की रिपोर्ट पर कलेक्टर के माध्यम से एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी। चाहे 2 लाख, 5 लाख या 10 लाख का खर्च हो, सारा खर्च हमारी सरकार उठाएगी। गरीब व्यक्ति की जान बचाने का कार्य हमारी सरकार करेगी। हमारी सरकार ने शव-वाहन की व्यवस्था भी की है। इसके माध्यम से गरीब से गरीब व्यक्ति का पार्थिव शरीर पूरे प्रदेश में निःशुल्क घर तक पहुँचाया जा रहा है।  

‘जबलपुर में 2 दिन के अंदर 2 नए रिकॉर्ड’

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने “राहगीर योजना” प्रारंभ की है। किसी चौराहे पर यदि किसी व्यक्ति का एक्सीडेंट होता है तो उसकी जान बचाने के लिए 1.5 लाख रुपये का बीमा तुरंत उपलब्ध कराया जाएगा और उसे अस्पताल तक पहुंचाने वाले व्यक्ति को भी 25 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही जबलपुर में 2 दिन के अंदर 2 नए रिकॉर्ड बने हैं। परसों हमें शानदार सड़कों का उपहार मिला और आज प्रदेश को स्वास्थ्य सुविधाओं का। आज के इस अवसर पर मैं पूरे क्षेत्र को दिल से बधाई देता हूं।

जे पी नड्डा ने निभाया सीएम से किया वादा

जबलपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस कल्चरल एवं कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि, ‘मैंने तीन दिन पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से फोन पर बात की थी और यह वादा किया था कि मैं जब जबलपुर आऊंगा तो शिवपुरी और सिंगरौली में खुल रहे मेडिकल कॉलेज में 100-100 सीट की परमिशन लेकर आऊंगा। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि मध्य प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों में MBBS की पढ़ाई हिंदी में  कराई जा रही है इसके लिए मैं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को बधाई देना चाहता हूं।’

‘आयुष्मान योजना वर्ल्ड की सबसे बड़ी हेल्थ कवरेज योजना ‘

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि हेल्थ सेक्टर में मध्य प्रदेश नेतृत्व प्रदान कर रहा है। आयुष्मान योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में गेम चेंजर और क्रांतिकारी योजना साबित हो रही है। आयुष्मान योजना वर्ल्ड की सबसे बड़ी हेल्थ कवरेज योजना है। 

‘5 साल में 75 हजार सीट और बढ़ानी है’

जे पी नड्डा ने कहा कि, 2014 में देशभर में सिर्फ 386 मेडिकल कॉलेज थे जो आज बढ़कर 700 से ज्यादा है। आज देश के मेडिकल कॉलेजों में 1 लाख 73 हजार सीट है जो 5 साल में 75 हजार सीट और बढ़ानी है। स्वास्थ्य के प्रति आदमी तभी सतर्क होता है जब उसके अस्पताल के चक्कर लगते हैं। 

‘1 लाख 77 हजार आयुष्मान मंदिर’

नड्डा ने कहा कि पहले की हेल्थ पॉलिसी बीमार होने पर आपका इलाज होता था। लेकिन साल 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई हेल्थ पॉलिसी बनी जिसमें नई हेल्थ पॉलिसी सभी आयामों को एक साथ जोड़कर बनाई है। नई पॉलिसी में प्रिवेंशन, प्रोमोटिव तमाम एंगलों को रखा गया है। 1 लाख 77 हजार आयुष्मान मंदिर बनाए गए है जिसमें हम लोगों की बीमारियों के स्कैनिंग कर रहे है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H