सरोज कुमार गुप्ता, सीतामढ़ी। देशभर में सूटकेस में शव मिलने की घटनाओं ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। बीते महीनों में इस तरह की वारदातों में तेजी से वृद्धि हुई है। एक बार फिर ऐसी ही दर्दनाक घटना सीतामढ़ी से सटे नेपाल के रौतहट जिले से सामने आई है। इस बार शिकार बनी है एक 26 वर्षीय महिला, जो घर से ब्यूटी पार्लर जाने के लिए निकली थी। देर शाम उसका शव सड़क किनारे एक सूटकेस में बंद मिला।
लापता होने के कुछ घंटों बाद मिला शव
पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान रूबी कुमारी साह (26 वर्ष) के रूप में हुई है। वह रौतहट जिले के गौर नगरपालिका–2 के महादेवपट्टी की रहने वाली थी और मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के रक्साटोल गांव की निवासी बताई जाती है। रूबी की शादी शिवसागर साह से हुई थी। पति के साथ मतभेद के बाद वह अपने चार वर्षीय बेटे और मां के साथ महादेवपट्टी में किराए के मकान में रह रही थी।
सूटकेस से बरामद हुआ रूबी का शव
बताया गया कि बीते दिन वह घर से ब्यूटी पार्लर जाने के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू ही की थी कि इसी बीच गौर–सिरसिया–गंगापिपरा मुख्य पथ पर मुड़बलवा मोड़ के पास एक संदिग्ध सूटकेस सड़क किनारे देखा गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जब सूटकेस खोला गया, तो उसमें से रूबी कुमारी का शव बरामद हुआ।
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
सूचना अधिकारी सह डीएसपी राजू कार्की ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गौर स्थित प्रांतीय अस्पताल भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतका के गले पर चोट के निशान मिले हैं, हालांकि पुलिस ने स्पष्ट कारण बताने से परहेज किया है।
फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला की हत्या कहां की गई और शव को यहां तक कौन लाया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। महिला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। चार वर्षीय मासूम बेटा बार-बार अपनी मां को खोज रहा है। परिजनों का कहना है कि रूबी एक शांत स्वभाव की महिला थी। उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के अपराध समाज में तेजी से बढ़ रहे हैं और यह चिंता का विषय है। पुलिस से मांग की जा रही है कि हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए।
बुद्धिजीवियों ने जताई चिंता
सूटकेस में शव मिलने की घटनाओं को लेकर समाज के बुद्धिजीवियों ने गहरी चिंता जताई है। उनका कहना है कि यह समाज में बढ़ती विकृत मानसिकता और आपराधिक प्रवृत्ति का नतीजा है। उन्होंने प्रशासन और सरकार से ऐसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई करने और जनजागरण अभियान चलाने की अपील की है।
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: बिहार में सनकी आशिक का खूनी खेल, प्रेमिका को गोली मारने के बाद खुद को उड़ाया, मौत
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें