पवन राय, मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में नेशनल हाइवे 30 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बिछिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम औरई के पास रायपुर से जबलपुर की ओर जा रहे एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। 

READ MORE: पति की हैवानियत: नवविवाहिता को गर्म चाकू से दागा, नहीं करता था पसंद, दहेज के लिए भी कर रहा था प्रताड़ित 

जानकारी के मुताबिक मृतक घंसौर के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही बिछिया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार ट्रक के आगे चल रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। हादसे का मंजर देख लोगों का दिल दहल उठा। एक व्यक्ति का भेजा सड़क पर निकल गया था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी गई है। इस घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H