बुलंदशहर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि 11 लोगों की जान चली गई. वहीं घटना में 45 लोग घायल हुए हैं. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. घटना पर सीएम योगी ने दुख जताया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है.

इसे भी पढ़ें- यूपीवासियों जरा संभलकर रहिएगा… 40 से ज्यादा जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी, जानिए कहां-कहां बरसेंगे बदरा

बता दें कि घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर उस वक्त घटी, जब 67 श्रद्धालु ट्रैक्टर-टॉली में सवार होकर कासगंज से राजस्थान के हनुमानगढ़ स्थित गोगामेड़ी जाहरवीर बाबा के मंदिर जा रहे थे. इसी दौरान श्रद्धालुओं ने घटाल गांव के पास ट्रैक्टर-टॉली को रोकवाया. इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक आया और जोरदार ठोकर मार दी. हादसे के बाद ट्रॉली कुछ दूर तक घसीटते चले गए.

इसे भी पढ़ें- ‘उत्तर प्रदेश में लूट मचा रखी है…’, अखिलेश ने भाजपा पर बोला तीखा हमला, कहा- पीडीए के नेताओं को झूठे मुकदमों में जेल भिजवाया

घटना इतनी भयानक थी कि बहुत से श्रद्धालु दूर जा गिरे और बहुत से ट्रॉली के नीचे जा दबे. घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. वहीं घटना होता देख राहगीरों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने सभी को अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने 8 लोगों को मृत घोषित कर दिया. 3 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. आरोपी चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.