दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ (Delhi Morning News Brief): कल (25 अगस्त 2025) दिल्ली CM रेखा गुप्ता पर अटैक मामले में बड़ा खुलासा, दिल्ली मेट्रो का सफर हुआ महंगा, केंद्र ने CM रेखा गुप्ता से वापस लिया CRPF का ‘जेड’ सिक्योरिटी कवर, अरविंद केजरीवाल का अमित शाह पर पलटवार, पूछा- ‘क्या ऐसे CM और PM को भी अपना पद छोड़ना चाहिए?’, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान : ‘जिस केस में सत्येंद्र जैन चार साल जेल में रहे प्रमुख खबरें रहीं।

1 दिल्ली CM रेखा गुप्ता पर अटैक मामले में बड़ा खुलासा
दिल्ली CM रेखा गुप्ता पर अटैक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मामले में दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक और शख्स को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम तहसीन सैयद है। यह सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी सकरिया राजेशभाई खिमजी का दोस्त है। पुलिस की पूछताछ में तहसीन सैयद ने कई राज उगले। खिमजी ने रेखा गुप्ता के शालीमार बाग स्थित आवास का रेकी कर वीडियो बनकार तहसीन को भेजा था। जबकि तहसीन ने उसे 2,000 रुपये भेजे थे।

2 दिल्ली मेट्रो का सफर हुआ महंगा, DMRC ने बढ़ाया किराया
दिल्ली मेट्रो(Delhi Metro) से सफर करने वाले यात्रियों की जेब पर अब ज्यादा बोझ पड़ेगा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने सोमवार, 25 अगस्त 2025 से किराये में बढ़ोतरी लागू कर दी है. डीएमआरसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि नई दरों के तहत 1 रुपये से 4 रुपये तक का इजाफा किया गया है, जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अधिकतम 5 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. मेट्रो प्रशासन का कहना है कि यह बढ़ोतरी बहुत मामूली है और दूरी के हिसाब से तय की गई है.

3 केंद्र ने CM रेखा गुप्ता से वापस लिया CRPF का ‘जेड’ सिक्योरिटी कवर
केंद्र सरकार ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) को दी गई केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की ‘Z’ श्रेणी सुरक्षा वापस ले ली है। कुछ दिन पहले ही उन पर हुए हमले के बाद यह सुरक्षा प्रदान की गई थी। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को जानकारी दी कि अब मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा फिर से दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को सौंप दिया गया है।

4 अरविंद केजरीवाल का अमित शाह पर पलटवार, पूछा- ‘क्या ऐसे CM और PM को भी अपना पद छोड़ना चाहिए?’
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को आपराधिक मामलों में गिरफ्तार होने के बाद पद से हटाने के मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह(Amit Shah) के बयान पर कड़ा पलटवार किया है। केजरीवाल ने कहा कि जो नेता गंभीर अपराधियों को अपनी पार्टी में शामिल कर उनके सारे केस रफा-दफा करवा देता है और उन्हें मंत्री, उपमुख्यमंत्री या मुख्यमंत्री बना देता है, क्या ऐसे व्यक्ति को भी अपने पद से इस्तीफ़ा देना चाहिए?
5 केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बयान: ‘जिस केस में सत्येंद्र जैन चार साल जेल में रहे
अमित शाह ने कहा कि सत्येंद्र जैन चार साल तक जेल में रहे और उनके खिलाफ चार्जशीट दायर की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने जेल जाने के बावजूद इस्तीफा नहीं दिया, जिससे लोकतंत्र की साख पर असर पड़ा। उन्होंने सवाल किया कि क्या कोई प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या कोई भी नेता सलाखों के पीछे से शासन कर सकता है।
कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
SSC अभ्यर्थियों पर कथित लाठीचार्ज को लेकर केजरीवाल बोले-“देश में चल रही है खुली गुंडागर्दी”
दिल्ली के रामलीला मैदान में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षाओं में गड़बड़ियों को लेकर रविवार को हुए विरोध-प्रदर्शन ने राजनीतिक रंग ले लिया है. अभ्यर्थियों पर दिल्ली पुलिस द्वारा कथित लाठीचार्ज के आरोपों को लेकर विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला है.
निक्की हत्याकांड: पति और सास के बाद जेठ भी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड में पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मृतक महिला निक्की के जेठ रोहित भाठी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे सिरसा टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया है। रोहित घटना वाली रात के बाद से ही फरार चल रहा है. इस हत्याकांड से जुड़ी ये तीसरी गिरफ्तारी है। पुलिस ने अबतक निक्की के पति और मुख्य आरोपी विपिन भाटी, सास दयावती भाटी और अब जेठ रोहित भाठी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रोहित निक्की की बड़ी बहन कंचन का पति है।
एल्विश के घर फायरिंग करने वाले दो शार्प शूटर दिल्ली में गिरफ्तार
गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने दो शार्प शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है । इस मामले में अब तक कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है । पहला आरोपी फरीदाबाद पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया जबकि दूसरे आरोपी जिसकी मोटरसाइकिल वारदात में इस्तेमाल हुई थी उसको गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया और अब फायरिंग करने वाले दोनों शार्प शूटर्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मुख्यमंत्री आवास जाने के लिए जिस चाकू को लेकर आया था आरोपी
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला मामले में नया अपडेट सामने आया है। आरोपी राजेश खिमजी जिस चाकू को लेकर आया था उसे दिल्ली पुलिस ने रिकवर कर लिया है। दरअसल, राजेश मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के घर जाने के लिए चाकू लेकर आया था, लेकिन पुलिस सिक्योरिटी देखकर उसने चाकू को सिविल लाइंस इलाके में ही फेंक दिया था, जिसे अब पुलिस ने बरामद कर लिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक