लखनऊ. उप राष्ट्रपति पद के लिए इंडिया गठबंधन ने बी सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है. बी सुदर्शन रेड्डी आज लखनऊ पहुंचेंगे. जहां उनकी मुलाकात कांग्रेस सांसदों और सपा सांसदों से होगी. इस दौरान वे सभी सांसदों के बीच अपनी बात रखेंगे. उसके बाद वे सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी मुलाकात करेंगे. इतना ही प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.
इसे भी पढ़ें- UP में मौत की ‘प्रॉपर इंतजाम’ है! खुले नाले में बहे 2 बच्चे, बचाने के चक्कर में ऑटो चालक की गई जान, बेहोश हैं जिम्मेदार?
बता दें कि विपक्ष की ओर से उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए गए बी सुदर्शन रेड्डी ने बीते दिन देश की वर्तमान स्थिति को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि देश में संविधान को चुनौती दी जा रही है. लोकतंत्र की स्थिति कमजोर हो गई है. वे संविधान की रक्षा और उसे मजबूत करने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध हैं.
इसे भी पढ़ें- हादसा, खून के छीटे और हाइवे पर लाशें ही लाशेंः तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी ठोकर, 11 लोगों की मौत, 45 घायल
कौन हैं बी सुदर्शन रेड्डी
बी. सुदर्शन रेड्डी का जन्म 8 जुलाई, 1946 को हुआ था. उन्होंने बीए और एलएलबी की पढ़ाई की है. बी. सुदर्शन रेड्डी का न्यायशास्त्र में समृद्ध करियर रहा है. 27 दिसंबर, 1971 को वे हैदराबाद में आंध्र प्रदेश बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत हुए. उन्होंने आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में रिट और सिविल मामलों में प्रैक्टिस की है. बी. सुदर्शन रेड्डी ने 1988-90 के दौरान उच्च न्यायालय में सरकारी वकील के रूप में काम किया. उन्होंने 1990 के दौरान 6 महीने की अवधि के लिए केंद्र सरकार के अतिरिक्त स्थायी वकील के रूप में भी काम किया. उन्होंने उस्मानिया विश्वविद्यालय के लिए कानूनी सलाहकार और स्थायी वकील के रूप में काम किया. 2 मई, 1995 को उन्हें आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय का स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया।. उन्हें 05.12.2005 को गुवाहाटी उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया. सुप्रीम कोर्ट में बतौर न्यायाधीश उनका करियर 12 जनवरी 2007 को शुरू हुआ. यहां से वह 8 जुलाई 2011 को रिटायर हुए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें