Share Market Update: शेयर बाजार में सोमवार 26 अगस्त को भारी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स −613.00 (0.75%) अंक से ज्यादा टूटकर 81,022.91 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी −178.35 (0.71%) अंक से ज्यादा गिरकर 24,789.40 के स्तर तक फिसल गया. दिलचस्प बात यह है कि सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि सिर्फ 3 शेयर हरे निशान में टिक पाए.
Also Read This: 1 सितंबर को लॉन्च होगा Vivo का नया फोन, मिलेगा 8200mAh की दमदार बैटरी का पावर

फार्मा और मेटल सबसे कमजोर (Share Market Update)
आज की गिरावट में फार्मा, मेटल और एनर्जी सेक्टर पर सबसे ज्यादा दबाव दिखा. IT और फार्मा शेयर भी कमजोर कारोबार कर रहे हैं. मार्केट ब्रेड्थ पूरी तरह बिकवाली की ओर झुकी हुई है, जिससे निवेशकों में घबराहट बढ़ गई है.
Also Read This: ट्रंप की डेडलाइन खत्मः चंद घंटे बाद भारत पर लागू होगा 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ, US ने नोटिफिकेशन जारी किया
ग्लोबल मार्केट से भी नहीं मिला सहारा (Share Market Update)
एशियाई बाजारों से मिले संकेत भी कमजोर रहे. जापान का निक्केई 1% गिरकर 42,380 पर आ गया. कोरिया का कोस्पी 0.83% टूटा और 3,183 पर पहुंचा. हालांकि, हैंगसेंग इंडेक्स 0.22% चढ़कर 25,773 पर कारोबार कर रहा है.
चीन का शंघाई कंपोजिट 3,888 पर फ्लैट रहा. इसके अलावा, अमेरिकी बाजारों में भी 25 अगस्त को गिरावट देखने को मिली. डाउ जोन्स 0.77% गिरकर 45,282 पर बंद हुआ. नैस्डैक 0.22% टूटा. S&P 500 0.43% गिरा.
Also Read This: मारुति E Vitara की लॉन्चिंग कल: पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, 100 से भी ज्यादा देशों में होंगे एक्सपोर्ट
कल रहा था बाजार मजबूत (Share Market Update)
एक दिन पहले यानी 25 अगस्त को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 329 अंक बढ़कर 81,636 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 98 अंक चढ़कर 24,968 पर पहुंचा था. यानी, शुक्रवार की तेजी के बाद सोमवार को माहौल पूरी तरह उलट गया और इंडेक्स लाल निशान में फिसल गए.
आगे की रणनीति: सतर्क रहें (Share Market Update)
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि मौजूदा स्तर पर निवेशकों को सावधानी बरतनी होगी. रैली में बेचने और गिरावट में लिमिटेड खरीदारी की रणनीति अपनाने की सलाह दी जा रही है. ट्रेडर्स को छोटे-छोटे पोजीशन बनाने और स्टॉप-लॉस के साथ ही काम करने की चेतावनी दी जा रही है.
Also Read This: एक कानून से टूट गई BCCI-Dream11 की 358 करोड़ वाली डील, इससे किसका ज्यादा नुकसान?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें