CG News : मनोज यादव, कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा में बजरंग दल के कार्यकर्ता ने सीएसईबी चौकी के सामने जमकर हंगामा मचाया. सरेराह युवक ने कार के ऊपर चढ़कर छत पर लात मारी और अन्य कार्यकर्ता भी घेरकर खड़े रहे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि इस मामले की शिकायत नहीं की गई है. 

विवादित सोशल मीडिया पोस्ट की पुलिस चौकी में शिकायत

जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर बजरंग दल के खिलाफ युवक ने विवादित टिप्पणी की थी. इससे आक्रोशित बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सीएसईबी चौकी शिकायत देने पहुंचे थे. शिकायत के आधार पर विवादित पोस्ट करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. चौकी से लौटने के दौरान एक कार्यकर्ता की बाइक से कार टकरा गई और विवाद शुरू हो गया. 

बाइक से टकराई कार, जमकर विवाद 

चौकी से कुछ ही दूरी पर विरोध के दौरान बजरंग दल के एक सदस्य की बाइक से कार टकरा गई. इससे नाराज युवक सरेराह हंगामा करने लगा. देखते ही देखते अन्य सदस्यों ने कार को घेर लिया. इस दौरान एक युवक अपने हाथ में डंडा रखा हुआ था. कार चालक के साथ कार्यकर्ताओं ने अभद्र व्यवहार किया. 

देखें वीडियो

सीएसईबी चौकी प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने पर मामला दर्ज किया गया है. वहीं मारपीट मामले में किसी तरह की शिकायत नहीं की गई है.