आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. छत्तीसगढ़ में मानसन सक्रिय है. मौसम विभाग ने आज 26 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। बस्तर में रात से तेज बारिश हो रही है। बाढ़ के चलते जगदलपुर से सुकमा को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे बंद हो गया है। झीरम नाला उफान पर चल रहा है। सड़क से करीब 2 फीट ऊपर पानी बहने से आवाजाही ठप हो गई है.

देखें वीडियो –

आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, गरियाबंद, धमतरी, कोंडागांव, बस्तर जिलों में आज भारी बारिश के साथ बिजली गिरने, बादल गरजने और आंधी चलने की संभावना जताई गई है। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बन सकता है, जिसके कारण छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर भारी बारिश और ओले भी गिर सकते हैं।

बाढ़ में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

पिछले 24 घंटे में सरगुजा, बस्तर और बिलासपुर संभाग के कई हिस्सों और रायपुर और दुर्ग संभाग के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। बिलासपुर जिले में बाढ़ में एक ही परिवार के 4 बच्चे बह गए, जिनमें से 3 की मौत हो गई। एक की तलाश जारी है।