कुंदन कुमार, पटना। बिहार की सियासत और विकास योजनाओं के लिहाज से बड़ी खबर सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 15 सितंबर को बिहार के पूर्णिया दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
‘पूर्णिया एयरपोर्ट का भी उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी’
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जानकारी दी कि पीएम मोदी के इस दौरे पर पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जाएगा। साथ ही बिहार को विकास की नई सौगात देते हुए पीएम मोदी 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस दौरे को लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर पर जोरदार तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
राज्य का चौथा एयरपोर्ट होगा पूर्णिया एयरपोर्ट
पूर्णिया एयरपोर्ट राज्य का चौथा एयरपोर्ट होगा, जो पटना, दरभंगा और गया के बाद बिहार की हवाई सेवा को और मजबूत करेगा। इसी दिन से यहां से वाणिज्यिक उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है। प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हैं, हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
30 अगस्त तक पूरा हो जाएगा काम
अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 30 अगस्त तक एयरपोर्ट के सभी निर्माण कार्य पूरे कर लिए जाएंगे और डीजीसीए (DGCA) से मंजूरी भी मिल जाएगी। इसके बाद सितंबर की शुरुआत में हवाई मार्ग तय किए जाएंगे और पीएमओ से उद्घाटन की तारीख फाइनल होगी। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस कार्यक्रम में शामिल होकर पहली उड़ान को हरी झंडी दिखा सकते हैं।
13 साल बाद फिर शुरू होगी सेवा
पूर्णिया से वाणिज्यिक उड़ानें 2012 में थोड़े समय के लिए चली थीं, लेकिन बुनियादी सुविधाओं की कमी और कम मांग के चलते सेवा बंद हो गई थी। इस एयरपोर्ट का इतिहास भी खास है। 1963 में भारत-चीन युद्ध के बाद इसे भारतीय वायुसेना के सैन्य बेस के रूप में बनाया गया था। 1971 के भारत-पाक युद्ध में भी इसका रणनीतिक महत्व था और यह सिलीगुड़ी कॉरिडोर के लिए लॉन्चिंग बेस रहा है।
आधुनिक टर्मिनल और लंबा रनवे
वर्तमान में एयरपोर्ट पर 4000 वर्ग मीटर में एक आधुनिक टर्मिनल भवन तैयार हो रहा है, जिस पर लगभग 46 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। टर्मिनल में सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी और निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। रनवे 2800 मीटर लंबा है और खराब मौसम में भी उड़ान संचालन के लिए कैट-2 लाइट लगाई जाएगी। चूंकि यह एयरपोर्ट सैन्य हवाई अड्डा भी है, यहां पहले से एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) मौजूद है।
सड़क कनेक्टिविटी भी तैयार
एयरपोर्ट तक आसान पहुंच के लिए सड़क निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। वनभाग से चुनापूर तक लगभग 7 किलोमीटर सड़क ग्रामीण कार्य विभाग बना रहा है, जबकि जिला परिषद अन्य मार्गों का विकास कर रही है। इससे न केवल पूर्णिया बल्कि भागलपुर, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा और अररिया के लोग भी आसानी से एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे।
पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ानों की शुरुआत न सिर्फ स्थानीय यात्रियों को सुविधा देगी, बल्कि आसपास के जिलों और पूरे राज्य के विकास में भी अहम भूमिका निभाएगी।
ये भी पढ़ें- चुनावी साल में पटना को मिलेगी एक बड़ी सौगात, उद्घाटन करने सिंतबर आ सकते पीएम
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें