भागलपुर। बिहार में चुनावी माहौल तेज हो गया है और जनता अपने पसंदीदा नेताओं के प्रति अनोखा प्यार जता रही है। इसी कड़ी में भागलपुर के एक शख्स ने अनोखी पहल कर सबका ध्यान खींच लिया है। मोहम्मद इंतसार आलम नामक शख्स ने अपने घर की छत पर लगी पानी की टंकी को स्कॉर्पियो का रूप देकर उसे जन सुराज पार्टी के रंग में रंग दिया है।

आकर्षण का केंद्र बनी पानी की टंकी

स्कॉर्पियो नुमा इस पानी की टंकी पर जन सुराज पार्टी के कई पोस्टर और स्टिकर लगाए गए हैं, जिससे यह पूरे आसपास में चर्चा का विषय बन गई है। लोग इस अनोखी टंकी को देखने के लिए इंतसार आलम के घर पहुंच रहे हैं और फोटो व सेल्फी ले रहे हैं। आलम का कहना है कि उन्होंने यह सब प्रशांत किशोर (PK) को प्रभावित करने के लिए किया है।

PK के लिए अनोखा फैनपना

मोहम्मद इंतसार आलम पिछले दो साल से जन सुराज पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले वे महागठबंधन में थे, लेकिन प्रशांत किशोर की नीतियों और सोच से प्रभावित होकर जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए। आलम चाहते हैं कि जिस तरह आनंद महिंद्रा ने पहले उनके काम की सराहना की थी, उसी तरह PK भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उनकी इस अनोखी पहल की तस्वीर साझा करें।

बेटे ने दी प्रेरणा

आलम ने बताया कि उनके बेटे ने ही उन्हें यह आइडिया दिया। बेटे ने कहा कि चूंकि अब वे महागठबंधन छोड़ चुके हैं, इसलिए अपनी स्कॉर्पियो जैसी टंकी को जन सुराज पार्टी के रंगों में रंग दें। इससे पार्टी का प्रचार भी होगा और लोगों को यह भी पता चलेगा कि वे जन सुराज में शामिल हो चुके हैं।

मुसलमानों के हक के लिए PK का विज़न

इंतसार आलम का कहना है कि बिहार में मुस्लिम आबादी लगभग 18% है और प्रशांत किशोर ने 40 सीटों पर मुसलमान उम्मीदवारों को टिकट देने की बात कही है। उनका मानना है कि मुसलमानों को उनका हक तभी मिलेगा जब वे अपनी पसंद के नेताओं को विधानसभा भेजेंगे। भागलपुर की यह अनोखी पहल अब जिले में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या PK इस फैन की ख्वाहिश पूरी करते हैं।