Bihar Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ आज मंगलवार को अपने 10वें दिन सुपौल से शुरू होकर मधुबनी पहुंची। इस मौके पर राहुल गांधी के साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और कई अन्य वरिष्ठ नेता भी ‘वोटर अधिकार यात्रा’में शामिल होने के लिए बिहार पहुंचे।

रेवंत रेड्डी को लोग लाठी-डंडों से दौड़ा देंगे- पीके

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के बिहार पहुंचने और ‘वोटर अधिकार यात्रा’में शामिल होने को लेकर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है। बेतिया में मीडिया से बातचीत के दौरान पीके ने कहा कि, बिहार के लिए रेवंत रेड्डी कौन है? वे बिहार को गाली देने वाले व्यक्ति हैं। उन्होंने बिहार के लिए क्या किया है? उन्होंने बिहार के लोगों को गाली दी है और कहा है कि मज़दूरी करना बिहार के लोगों के DNA में है।

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि, अगर रेवंत रेड्डी किसी गांव में आ जाए, तो लोग लाठी-डंडों से उसे दौड़ा देंगे… राहुल गांधी उन्हें मंच पर घुमा रहे हैं, ये उनकी मानसिकता को दर्शाता है कि आप बिहार को गाली देने वाले व्यक्ति को मंच पर घुमा रहे हैं।

गिरिराज सिंह ने कही ये बात

वही, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी की बिहारियों पर टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, रेवंत रेड्डी ने बिहारियों का अपमान किया है। राहुल गांधी, उनके पूरे परिवार और लालू यादव परिवार को माफी मांगनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: 15 सितंबर को पूर्णिया दौरे पर रहेंगे PM मोदी, बिहार को देंगे विकास की नई उड़ान, पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा का करेंगे शुभारंभ

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें