लक्षिका साहू, रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे के प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व को लेकर दिए गए बयान ने पार्टी में राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है। यह बयान पूर्व सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन समारोह के दौरान आया, जिसे लेकर पार्टी के अंदर और बाहर चर्चा तेज हो गई है। अब रविन्द्र चौबे ने अपने बयान पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि यह पूरी तरह भ्रामक हैं और उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका और पार्टी का समर्थन दीपक बैज के नेतृत्व में पूरी तरह से है।


पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि उनके बयान को लेकर जो खबरें चल रही हैं, वह वास्तविकता से परे है। हम पूरी तरह से दीपक बैज के समर्थन में हैं। मैं भूपेश बघेल के जन्मदिन में गया था, बर्थ डे विश में शुभकामनाएं देनी होती हैं। मैंने 2018 विधानसभा चुनाव के संदर्भ का बयान दिया था। कलेक्टिव लीडरशिप में हमने चुनाव लड़ा था, पहले तीन नेताओं के सानिध्य में थे, अब पांच (दीपक बैज, भूपेश बघेल, चरणदास महंत, टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू) नेता हैं। हम सब मिलकर दीपक बैज का हाथ मजबूत करेंगे।
चौबे ने कहा था – जनता चाहती है भूपेश बघेल ही करें प्रदेश कांग्रेस का नेतृत्व
बता दें कि रविंद्र चौबे ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन पर रायपुर में मंच से बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि प्रदेश की जनता चाहती है कि कांग्रेस की कमान भूपेश बघेल संभालें। उन्होंने दावा किया कि “अगर कोई 2028 में फिर से किसान की सरकार बना सकता है तो वह केवल भूपेश बघेल ही हैं।”
पार्टी से बड़ा कोई व्यक्ति नहीं : दीपक बैज
चौबे के बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि पार्टी से बड़ा कोई व्यक्ति नहीं है। हमने पहले भी कहा है कि इस तरह के बयान नहीं आने चाहिए। रविंद्र चौबे के मामले में पार्टी अपने स्तर पर विचार कर निर्णय लेगी। बैज के इस बयान से हाईकमान तक मामले की शिकायत के संकेत मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने कलेक्टिव लीडरशिप के साथ प्रदेश में सत्ता के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कही थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ जब दो बैठकें हुई थी, तब स्पष्ट कहा गया था कि कलेक्टिव लीडरशिप के साथ लड़ाई लड़ी जाएगी। अब भी लड़ा जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें