Rajasthan News: राजस्थानवासियों को जल्द ही दो नई वंदे भारत ट्रेनों के साथ-साथ 8 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प की सौगात मिलने वाली है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 15 सितंबर के बीच इनका वर्चुअल उद्घाटन कर सकते हैं। बीकानेर में वंदे भारत ट्रेन का रैक रविवार को पहुंच गया, जबकि जोधपुर में यह चार-पांच दिनों में पहुंचेगा। दोनों ट्रेनों का ट्रायल रन दिल्ली कैंट के बजाय स्थानीय रूट पर होगा, और इनकी अधिकतम रफ्तार फिलहाल 70-75 किमी/घंटा होगी।

केसरिया रंग में रंगी बीकानेर की वंदे भारत
बीकानेर से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन केसरिया रंग में होगी, जबकि जोधपुर से चलने वाली ट्रेन का रंग इसके जोधपुर पहुंचने पर स्पष्ट होगा। अनुमान है कि यह भी केसरिया रंग की हो सकती है। इसके साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे के जैसलमेर, बाड़मेर, नोखा, सोमेसर, खैरथल, नारनौल, नीमकाथाना और रेवाड़ी स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य पूरा हो चुका है। इन स्टेशनों का उद्घाटन भी वंदे भारत ट्रेनों के साथ होने की संभावना है।
जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत
यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर प्रतिदिन चलेगी। जोधपुर से सुबह 5:30 बजे रवाना होकर दोपहर 1:30 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। जयपुर जंक्शन पर सुबह 9:35 बजे 5 मिनट के ठहराव के साथ यह ट्रेन डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी और गुरुग्राम स्टेशनों पर रुकेगी। वापसी में दिल्ली कैंट से दोपहर 3:10 बजे रवाना होकर यह ट्रेन शाम 7:10 बजे जयपुर और रात 11:15 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 605 किमी की दूरी 8 घंटे 5 मिनट में तय करेगी।
बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत
बीकानेर से यह ट्रेन सुबह 5:45 बजे रवाना होकर 6 घंटे 15 मिनट में 448 किमी की दूरी तय कर सुबह 11:50 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन दिल्ली कैंट से शाम 4:45 बजे रवाना होकर रात 11 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन रतनगढ़, चूरू और रेवाड़ी स्टेशनों पर रुकेगी।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ का नया विधानसभा भवन हुआ तैयार : पीएम मोदी राज्योत्सव पर करेंगे लोकार्पण, सदन की सीलिंग पर उकेरी गई हैं धान की बालियां, डिप्टी सीएम साव बोले- भविष्य की जरूरतों के अनुरूप विधानसभा का नया भवन
- देशद्रोह के तहत जेल में बंद शरजील इमाम की अदालत से अपील: ‘जमानत दे दीजिए, बिहार विधानसभा चुनाव लड़ना है’
- लिच्छवी एक्सप्रेस के AC कोच से उठे धुएं से मचा हड़कंप, रेलवे ने दिए जांच के आदेश
- इन्वेस्ट UP के पुनर्गठन को मंजूरी : सीएम योगी ने दिया ग्रीन सिग्नल, कहा- इन कदमों से निवेशकों को मिलेगा बेहतर माहौल
- दीपू रनावत की चुनावी सभा में उमड़ा जनसैलाब, 15 अक्टूबर को नामांकन में शामिल होने का दिया न्योता