महिलाओं के साथ अपराधों की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है. केरल के मलप्पुरम जिले में एक नाबालिग लड़की से दो साल तक करीब 30 लोगों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, 12 साल एक लड़की के यौन उत्पीड़न के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, लड़की ने लगभग 30 लोगों के खिलाफ बयान दिया है. इन लोगों ने पिछले दो वर्षों तक उसका यौन शोषण किया था. हालांकि पीड़िता आरोपियों की पहचान नहीं कर पा रही है.
मलप्पुरम. इस मामले में लड़की के पिता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया, लड़की के पिता को अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है जबकि दो अन्य आरोपियों की पहचान अशरफ और श्याजू के रूप में हुई है. इन सभी पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है. लड़की का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज हो चुका है.
आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने संबंधी अधिनियम 2012, (POCSO) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक, घटना तब सामने आई जब लड़की की स्कूल में काउंसलिंग की जा रही थी. लड़की को बाल कल्याण आश्रय गृह में भेज दिया गया है.