कमल वर्मा, ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में पहुंचे एक युवक की शिकायत देखकर पुलिस अधिकारी हैरत में पड़ गए जब उसने कहा- ‘मैं जिंदा हूं।’ तब पुलिस ने युवक और उसके पास मौजूद दस्तावेजों को देखा। 

युवक ने कहा, ‘साहब यही तो परेशानी है। मुझे कागजों में मरा हुआ घोषित कर दिया है जबकि मैं जिंदा हूं।’ उसने कहा कि साथ धोखा करने वाले ने उसकी जिंदगी खराब कर दी है। जिसके खिलाफ वह कार्रवाई चाहता है। वहीं पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

दअरसल, ग्वालियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय की की जनसुनवाई में आज खिड़की मोहल्ला निवासी निवासी अजय प्रजापति एक आवेदन लेकर पहुंचा। उसने पुलिस अफसरों को बताया कि जिसके साथ वहां काम करता था, उसने कुछ साल पहले बीमा के नाम पर उसके आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज लिए थे। फिर कुछ दिन बाद नगर निगम से मृत्यु प्रमाणपत्र बनवा कर उसे मरा घोषित कर दिया गया। 

पीड़ित अजय ने बताया कि सुरेश उर्फ़ भूरा प्रजापति ठेकेदारी का काम करता है। वहां वह भी उसके साथ काम करता था। 2019 में भूरा ने उससे कहा कि तेरा बीमा कराना है तो मुझे आधार कार्ड, बैंक पासबुक दे दो। इस बात का खुलासा तब हुआ जब वह मोबाइल फाइनेंस कराने गया था। वहां आधार की ओटीपी नहीं आई तो उन्होंने आधार अपडेट कराने के लिए कहा। मैंने अपडेट कराया लेकिन फिर भी ओटीपी नहीं आई। जांच पड़ताल की तो मालूम चला कि नगर निगम से उसका मृत्यु प्रमाणपत्र जारी हो चुका है। जिस कारण समग्र आईडी में उसे मृत घोषित कर दिया गया है। 

इस धोखे की शिकायत लेकर अजय पुलिस थाने में शिकायत करने गया। वहां बताया कि किसी ने उसे जिन्दा रहते फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनवा दिया है। लेकिन पुलिस ने शिकायत नहीं ली। तब थक हार कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुहार लगाने आया। उसने आशंका जताई है कि उनके नाम पर लिए गए बीमे की राशि हड़पने के लिए ही उसे जिन्दा होते हुए कागजों में मार दिया गया है। जब से उसे कागजों में मारा गया है, तब से आधार कार्ड बंद हो गया। राशन मिलना बंद हो गया। 

उसकी तीन बच्चियां हैं। उनका स्कूल में एडमिशन नहीं हो पा रहा है। सरकार की किसी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। उसने कहा कि फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने वाले पर कार्रवाई की जाए और उसे दस्तावेजों में फिर से जिन्दा घोषित किया जाए। वहीं पुलिस ने उसकी बात को सुनने के बाद उसे आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H