इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। यहां कभी शिक्षक का क्लास रूम में सोते हुए वीडियो वायरल होता है तो कभी बच्चो के हांथो में कलम की जगह झाड़ू दिखती है।
यह भी पढ़ें: दुष्कर्म पीड़िता ने लगाई फांसी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाबालिग निकली 2 महीने की प्रेग्नेंट, आरोपी गिरफ्तार
ताजा मामला शासकीय माध्यमिक शाला किशनपुर और देवगांव से सामने आया है। जहां चपरासी का पद खाली होने के कारण छात्रों को खुद ही स्कूल की साफ-सफाई करनी पड़ रही है। जिससे शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
यह भी पढ़ें: ‘साहब मैं जिंदा हूं’, जनसुनवाई में पहुंचा कागजों में मरा हुआ शख्स, पुलिस से लगाई गुहार
बता दें कि अजयगढ के दोनों विद्यालयों में छात्र-छात्राएं अपनी कक्षाओं और शौचालयों की सफाई करते हुए दिखे। यह स्थिति शिक्षा के मौलिक अधिकार का उल्लंघन है। जहां बच्चों को स्कूल के रखरखाव का काम सौंपा जा रहा है। स्कूल में लंबे समय से चपरासी का पद रिक्त होने के कारण बच्चों को मजबूरन यह काम करना पड़ रहा है, जो उनके स्वास्थ्य के लिए भी खतरा है।
यह भी पढ़ें: स्कूल के सेप्टिक टैंक में मिला छात्र का शव, 1 दिन पहले खेलते हुए हो गया था गायब, इलाके में फैली सनसनी
इस दृश्य ने स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग की उदासीनता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल है कि जिन हांथो में कलम होनी चाहिए, शिक्षक उन में झाड़ू दे रहे हैं। इस पूरे मामले में डीपीसी अजय गुप्ता ने जांच कर कार्यवाही की बात कही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें