प्रतापगढ़। सूबे में अपराधियों से ज्यादा अपनों से डर सता रहा है। कोई जमीन की लालच में तो कोई खर्च के लिए पैसे न मिलने पर अपने ही खून के रिश्ते को मौत की नींद सुला दे रहे हैं। प्रतापगढ़ जिले के कुंडा थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने सोमवार की देर रात सोते अपने पिता पर फावड़े से ताबड़तोड़ वारकर मौत की नींद सुला दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे खुनी बेटे को दबोच लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पिता को बेटे ने फावड़े से काट डाला
जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ जिले के हथिगवां थाना क्षेत्र स्थित बटौआ गांव निवासी 50 वर्षीय विनोद कुमार मिश्रा रोज की तरह सोमवार शाम खाना खाने के बाद अपने घर के बरामदे में तख्त पर सो रहे थे। बताया जा रहा है कि देर रात करीब दो बजे उनका छोटा बेटा सिद्धार्थ मिश्रा पिता के पास पहुंचा और बिना कुछ सोचे समझे फावड़े से वारकर काट डाला। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ पिता से कुछ रूपए मांगा था न मिलने पर नाराज होकर गुस्से में आ गया और मौत के घाट उतार दिया।
READ MORE: UP में खाद नहीं, ‘मौत’ बांटने का इंतजाम! भाजपा’राज’ में किसानों की दुर्दशा, यूरिया के लिए भटक रहे अन्नदाता, बदहवास हैं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप जी?
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायल विनोद कुमार मिश्रा को अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय घटना स्थल का जायजा लेने के बाद घरवालों से घटना की जानकारी ली और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इंस्पेक्टर नंदलाल सिंह के मुताबिक आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें