लखनऊ. सीबीआई ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स के इंस्पेक्टर महिपाल सिंह और रवि रंजन को गिरफ्तार किया है. दोनों को देवा नर्सिंग होम के मालिक गयासुद्दीन अहमद से 10 लाख रुपए घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद विभाग के लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. मामले में सीबीआई ने गयासुद्दीन अहमद को भी गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- ‘मैं चोर नहीं हूं’… चीखता रहा युवक, खंभे से बांधकर पीटते रहे लोग, तालिबानी सजा देने का VIDEO वायरल
बता दें कि इंस्पेक्टर महिपाल सिंह और रवि रंजन ने देवा नर्सिंग होम के मालिक गयासुद्दीन अहमद को धमकी दी थी कि प्रतिबंधित दवाई ‘कोडीन सिरप’ बेचने के मामले में फंसाने की धमकी दी थी, जिसके एवज में 10 लाख रुपए की घूस ली थी. जिसकी शिकायत मिलते ही सीबीआई के अधिकारी एक्टिव हुए और मामले से जुड़े 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- ये इश्क है या फिर ‘बेशर्मी’! 7 बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क का भूत, पति से 3 लाख लेकर भांजे के साथ हुई नौ दो ग्यारह, फिर…
वहीं CBI ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स के दोनों इंस्पेक्टर महिपाल सिंह और रवि रंजन समेत 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें गयासुद्दीन अहमद और सुनील जायसवाल का नाम भी शामिल है. दोनों इंस्पेक्टर के पास से सीबीआई के अधिकारियों ने घूस के पैसे को भी बरामद किया है. सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें