CG News: रायपुर. राजधानी में कुत्ते के पेशाब करने के विवाद पर जमकर मारपीट हुई है, इसका वीडियो भी वायरल हुआ है. चाचा ने अपने बेटे के साथ मिलकर भतीजे पर कड़े से हमला कर दिया. इस हमले में युवक का सिर बुरी तरह फूट गया, जिसको लेकर घंटेभर ड्रामा चलता रहा. इस मामले में पुलिस ने भतीजे की शिकायत पर बीएनएस की धारा 115 (2) 296, 3 (5), 351 (2) का अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है. यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. गोलू यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बैरन बाजार स्थित गौली पारा में रहता है.


घर के तीनों फ्लोर में जॉइंट फैमिली के सदस्य रहते हैं. नीचे के फ्लोर में गोलू के चाचा नंदू और उसका परिवार रहता है. नंदू यादव ने दो कुत्ते पाल रखे हैं, जो अक्सर गोलू के घर के दरवाजे पर पेशाब कर देते हैं. इस मामले को लेकर परिवार के सदस्यों में कई बार कहासुनी हुई है. लेकिन 24 अगस्त को भी कुत्ते ने घर के सामने पेशाब कर दिया. अगले दिन सुबह गोलू ने जब सफाई करने की बात कही. तो उसके चाचा नंदू और उसका बेटा भड़क गया. इसको लेकर काफी देर तक विवाद चलता रहा. परिवार के सदस्यों ने बीच-बचाव में आकर काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन मामला बिगड़ता चला गया. देखते ही देखते दोनों ने मिलकर गोलू के सिर पर कड़े से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया.
पत्थर से भी हमला किया
रिपार्ट में गोलू ने दावा किया गया है कि आरोपियों ने पत्थर से भी हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया. परिवार के कुछ सदस्यों ने आनन-फानन में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने इलाज करने के बाद छुट्टी दे दी. इस घटना के बाद कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करवाई. थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले में कार्रवाई जारी है.