दिल्ली के उप-राज्यपाल वी.के. सक्सेना(Vinay Saxena) और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने लोधी एस्टेट स्थित सरदार पटेल स्कूल से 24 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये बसें स्कूली बच्चों को लाने और ले जाने के लिए चलाई जाएंगी। दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने पहली बार अपनी स्पेशल हायर सर्विस के तहत तय शुल्क पर किसी स्कूल मैनेजमेंट को नई एयर कंडीशंड लो फ्लोर इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई हैं। इससे पहले स्कूली बच्चों के लिए डीटीसी केवल नॉन-एसी बसों की सुविधा देता था।

सभी स्कूलों में ई-बसें शुरू करने का लक्ष्य

इस मौके पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के सभी स्कूलों में इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल विद्यार्थियों के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करेगी, बल्कि राजधानी की वायु गुणवत्ता सुधारने में भी योगदान देगी। वहीं, उप-राज्यपाल वी.के. सक्सेना ने इसे प्रदूषण के खिलाफ एक प्रभावी कदम बताते हुए कहा कि उद्देश्य है कि बच्चे प्रदूषण रहित बसों में सफर करें और मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें।

स्वस्थ माहौल में पढ़ सकेंगे

सीएम ने कहा कि स्कूलों को इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराना इसी प्रदूषण विरोधी मुहिम का हिस्सा है। जब बच्चे क्लीन एनर्जी से चलने वाली इन बसों में सफर करेंगे, तो वे सुरक्षित रहेंगे और स्वस्थ वातावरण में शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

वहीं उप-राज्यपाल वी.के. सक्सेना ने कहा कि स्कूली बच्चों के लिए इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराना सरकार की ओर से प्रदूषण के खिलाफ एक ठोस कदम है। इसका उद्देश्य है कि बच्चे प्रदूषण रहित बसों में यात्रा करें और मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें।

गुरुग्राम STF ने मुठभेड़ के बाद 5 शार्प शूटर किए गिरफ्तार, सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की हत्या की थी साजिश

1200 स्टूडेंट्स सफर कर सकेंगे

इस अवसर पर एलजी विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि इन इलेक्ट्रिक बसों से रोजाना लगभग 1200 छात्र सफर कर सकेंगे, जिससे करीब 400 से 500 प्राइवेट गाड़ियों का बोझ सड़कों से कम होगा। इससे प्रदूषण और ट्रैफिक दोनों से राहत मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सुरक्षित हाथों में है और आने वाले दो से तीन साल में ऐसे कई परिवर्तन देखने को मिलेंगे, जिनकी लंबे समय से प्रतीक्षा की जा रही थी।

कार्यक्रम में परिवहन मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने कहा कि दिल्ली में पर्याप्त संख्या में ई-बसें मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल विद्यालय से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इलेक्ट्रिक स्कूल बस सेवा की शुरुआत की गई है और बहुत जल्द इस परियोजना में एक और स्कूल को भी शामिल किया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक