पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं की सुरक्षा को लेकर सरकार सतर्क हो गई है। राज्य के तीन प्रमुख नेताओं को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। गृह विभाग ने इस संबंध में राज्य पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखकर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। जिन नेताओं को यह सुविधा दी गई है उनमें दरभंगा से बीजेपी सांसद गोपाल ठाकुर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और विधायक राजेश राम, और लोजपा (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी शामिल हैं। शांभवी, बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं। 1 अगस्त 2025 को राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में इन नेताओं की सुरक्षा को Y कैटेगरी में अपग्रेड करने का फैसला लिया गया था।

सुरक्षाकर्मियों का एक दल हमेशा तैनात रहेगा

Y श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद अब इन नेताओं के साथ सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों का एक दल हमेशा तैनात रहेगा। माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक गतिविधियां और जनसभाएं तेज हो रही हैं। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने नेताओं की सुरक्षा में कोई चूक न हो, इस पर जोर दिया है।

बड़े नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई थी

इससे पहले भी बिहार सरकार ने बड़े नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई थी। करीब दो हफ्ते पहले उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जेड प्लस कैटेगरी के साथ एएसएल (एडवांस सिक्योरिटी लेवल) की सुरक्षा दी गई थी। इसके अलावा तेजस्वी यादव, निर्दलीय सांसद पप्पू यादव, जेडीयू नेता नीरज कुमार, बीजेपी नेता ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ ज्ञानू, और बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार की सुरक्षा भी बढ़ाई गई थी।

नेताओं की सुरक्षा का खतरा बढ़ जाता

विशेषज्ञों का मानना है कि चुनावी मौसम में रैलियों और सभाओं में भीड़ बढ़ने के चलते नेताओं की सुरक्षा का खतरा बढ़ जाता है। इसी को देखते हुए राज्य गृह विभाग और सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर यह निर्णय लिया है। बिहार में एनडीए और महागठबंधन दोनों के बड़े नेता लगातार जनता के बीच जा रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा इंतजाम को लेकर सरकार का यह कदम चुनावी माहौल में बेहद अहम माना जा रहा है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें