पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक बयानबाज़ी तेज होती जा रही है। विपक्ष के नेता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने हाल ही में एनडीए और सरकार पर वोट चोरी तथा जनता के अधिकार छीनने का आरोप लगाया था। उनके इस बयान पर अब लोजपा (रामविलास) के वरिष्ठ नेता अरुण भारती ने कड़ा जवाब दिया है।
हमेशा जंगलराज का माहौल रहा
अरुण भारती ने मीडिया से बात करते हुए कहा तेजस्वी यादव जिस परिवेश से आते हैं, वहां हमेशा जंगलराज का माहौल रहा है। उस दौर में जनता को अधिकार नहीं दिए जाते थे और यही बात वे आज बार-बार दोहरा रहे हैं। लेकिन बिहार की जनता अब समझदार हो चुकी है और किसी भी कीमत पर जंगलराज की वापसी स्वीकार नहीं करेगी।”
बिहार में सुशासन और विकास की नींव रखी
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में सुशासन और विकास की नींव रखी है। सड़क, शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में राज्य ने काफी प्रगति की है। भारती ने आरोप लगाया कि राजद के शासनकाल में भ्रष्टाचार, अपराध और कुशासन का बोलबाला था, लेकिन आज के बिहार में जनता ऐसे शासन को कभी स्वीकार नहीं करेगी। तेजस्वी यादव एनडीए पर लगातार हमले कर रहे हैं ताकि चुनावी माहौल को अपने पक्ष में किया जा सके, वहीं एनडीए के नेता राजद के पुराने ‘जंगलराज’ के मुद्दे को जनता के बीच उठाकर अपनी रणनीति बना रहे हैं। आने वाले समय में बिहार का चुनावी माहौल और भी गरमाने वाला है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें