लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में मिशन रोजगार कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान योगी ने 2,425 मुख्य सेविकाओं एवं 13 फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए कहा कि युवाओं के सपने सरकार पूरा कर रही है। युवा राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रहे है। पहले युवाओं के साथ भेदभाव हुआ था लेकिन अब उनकी प्रतिभा का सही मान हो रहा है। बिना किसी भेदभाव के प्रतिभावान युवाओं को रोजगार मिल रहा है।

भ्रष्टाचार के कारण चयन नहीं हो पाता था

सीएम योगी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 2017 के पहले नियुक्ति नहीं हो पाती थी। भ्रष्टाचार के कारण चयन नहीं हो पाता था। राजनीतिक दलों ने यूपी को बीमार बना दिया था लेकिन अब जिन्हें कभी योजना नहीं मिलती थी उन्हें नौकरी मिल रही है। हमने 8 साल में 8.50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की है। आज निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से भर्ती हो रही है।

READ MORE: BF-GF, बंद कमरा और… युवती के घरवालों ने बेटी और उसके प्रेमी को रंगेहाथ पकड़ा, फिर ऐसे उतारा दोनों के आशिकी का भूत…

सीएम योगी ने आगे कहा कि युवाओं को मंच देना सरकार की जिम्मेदारी है। अब किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा। गरीब बेटी की शादी के लिए 1 लाख दे रहे हैं और अब तक 4 लाख बेटियों की शादी करा चुके हैं। युवाओं और यूपी के सामने पहचान का संकट खड़ा हुआ है। आज लखीमपुर खीरी, नेपाल बार्डर, के जंगल से थारू बेटी का चयन हुआ, यही निष्पक्ष प्रक्रिया है।