Midcap Stocks Falling: स्टॉक मार्केट में निवेश करने वालों के लिए सिर्फ यह देखना ही काफी नहीं है कि म्यूचुअल फंड कहां पैसा लगा रहे हैं. यह समझना भी उतना ही जरूरी है कि वे किन कंपनियों से धीरे-धीरे दूरी बना रहे हैं. क्योंकि यह बदलाव अक्सर बाजार के रुझानों के शुरुआती संकेत होते हैं.
मार्च 2025 और जून 2025 के दो लगातार क्वार्टर में म्यूचुअल फंड्स ने करीब 27 मिडकैप कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी कम की है. इनमें से 16 स्टॉक्स इस साल अब तक निगेटिव रिटर्न दे चुके हैं. खास बात यह है कि 5 बड़े नाम तो निवेशकों के लिए और भी मुश्किल साबित हुए हैं, जिनकी कीमत 15% से लेकर 70% तक गिर चुकी है.
Also Read This: अटके रह सकते हैं कामकाज, 2 दिन बंद रहेंगे बैंक! RBI ने जारी की खास लिस्ट, जानिए डिटेल में वजह?

Midcap Stocks Falling
Aditya Birla Fashion and Retail
इस कंपनी के शेयरों ने 2025 में निवेशकों को सबसे बड़ा झटका दिया. साल की शुरुआत में यह 280 रुपये पर था, जो अब गिरकर महज 83 रुपये रह गया है. यानी करीब 70% की गिरावट. इस दौरान म्यूचुअल फंड्स ने भी अपना भरोसा कम किया और दिसंबर 2024 की 11.15% हिस्सेदारी को जून 2025 तक घटाकर 9.93% कर दिया.
Ola Electric Mobility (Midcap Stocks Falling)
ओला इलेक्ट्रिक का स्टॉक भी निवेशकों के लिए नुकसानदेह रहा. यह 2025 में 41% टूटा और 86 रुपये से फिसलकर 51 रुपये पर आ गया. दिसंबर 2024 में जहां म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 4.09% थी, वहीं जून 2025 तक यह घटकर 2.56% रह गई.
Also Read This: भारत पर आज से 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ लागू; 5.4 लाख करोड़ के एक्सपोर्ट पर पड़ेगा असर; जानें क्या है भारत की तैयारी?
Container Corporation of India
रेलवे सेक्टर की दिग्गज सरकारी कंपनी भी इस लिस्ट में शामिल है. 2025 में इसके शेयरों की कीमत 630 रुपये से घटकर 529 रुपये रह गई, यानी 16% का नुकसान. म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी भी दिसंबर 2024 की 11.93% से घटकर जून 2025 में 9.44% पर आ गई.
General Insurance Corporation of India (Midcap Stocks Falling)
जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन का स्टॉक भी निवेशकों के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ. इसकी कीमत 444 रुपये से फिसलकर 373 रुपये पर आ गई, यानी करीब 16% की गिरावट. इस दौरान म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 1.43% से घटकर महज 0.73% रह गई.
Also Read This: नई 2025 Renault Kiger लॉन्च: जानें कीमत, वेरिएंट्स और फीचर्स और वेरिएंट्स की जानकारी
Gujarat Fluorochemicals
गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स के शेयरों में 18% की गिरावट दर्ज हुई. यह 4,135 रुपये से घटकर 3,375 रुपये पर आ गया. दिसंबर 2024 में जहां म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 7.46% थी, वहीं जून 2025 तक यह 7.23% रह गई.
निवेशकों के लिए सबक (Midcap Stocks Falling)
बाजार में म्यूचुअल फंड्स की गतिविधियां कई बार बड़े बदलाव का संकेत देती हैं. अगर किसी स्टॉक में लगातार हिस्सेदारी कम की जा रही है, तो यह निवेशकों के लिए चेतावनी हो सकती है. ऐसे में पोर्टफोलियो की समीक्षा करना समझदारी है.
Also Read This: ‘यह मेक इन इंडिया में ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ की शुरुआत है…,’ पीएम मोदी ने मारुति सुजुकी की EV यूनिट का उद्घाटन किया, बोले- दुनिया में अब मेड इन इंडिया लिखी ईवी चलेगी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें