लखनऊ. नशे के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से स्मैक और अन्य सामान बरामद किया है. तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस तस्कर के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- ये तो गजबई हो गया..! 10 हजार की नौकरी करने वाला सिक्योरिटी गार्ड निकला करोड़ों का मालिक, पूरा मामला जानकर रह जाएंगे भौचक्का

बता दें कि पूरा मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस गश्त और चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि एक युवक स्मैक लेकर जा रहा है. जिसके बाद एसीपी ऋषभ यादव और इंस्पेक्टर शिवा नंद मिश्रा की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भिठौली पुल के पास घेराबंदी की. पुलिस ने आरोपी को बाइक पर जाते पकड़ा.

इसे भी पढ़ें- एक साथ 3 जिंदगी तबाहः पहले 4 साल के बेटे को दिया जहर, फिर पति-पत्नी ने लगाई फांसी, 33 पन्नों में लिखी है मौत की खौफनाक वजह

हालांकि, आरोपी ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन वह भागने में कामयाब नहीं हो सका. पुलिस ने तस्कर को पकड़कर तलाशी ली. इस दौरान तस्कर के पास से 23 ग्राम स्मैक (75 पुड़िया), एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक एंड्रॉयड मोबाइल और नकद बरामद हुआ. पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम तौकीर अहमद बताया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.