Punjab Flood Alert: चंडीगढ़. पंजाब में लगातार बारिश और डैमों से छोड़े जा रहे पानी ने सात जिलों – होशियारपुर, पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, फाजिल्का, फिरोजपुर और अमृतसर के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. हजारों एकड़ फसलें तबाह हो गई हैं, नदियां और नहरें उफान पर हैं, कई गांवों में पानी भर गया है और सड़कों के टूटने से संपर्क टूट गया है. लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं.

Also Read This: आवारा कुत्ते के मुंह में मिला नवजात का सिर, अस्पताल में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Punjab Flood Alert

Punjab Flood Alert

बचाव कार्य में जुटी टीमें (Punjab Flood Alert)

बेकाबू हालात को देखते हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, भारतीय सेना, सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं. कई इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. अब तक सैकड़ों लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है.

Also Read This: पंजाब में भारी बारिश के चलते सभी छुट्टियां रद्द, नए आदेश जारी

डैमों से पानी छोड़े जाने से बढ़ी मुश्किलें (Punjab Flood Alert)

पौंग डैम, रणजीत सागर डैम और भाखड़ा डैम से लगातार छोड़ा जा रहा पानी नदियों के जलस्तर को खतरनाक स्तर तक ले गया है. बीते 24 घंटों में रणजीत सागर डैम से 1,70,000 क्यूसेक और पौंग डैम से 63,247 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. भाखड़ा डैम से भी 36,524 क्यूसेक टरबाइनों और 6,349 क्यूसेक फ्लड गेटों के जरिए पानी छोड़ा गया. इससे रावी, सतलुज और ब्यास नदियां उफान पर हैं. कई जगहों पर धुसी बांध टूटने से पानी गांवों में घुस गया, जिससे घर और खेत जलमग्न हो गए.

Also Read This: पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट, 3 जिलों में येलो अलर्ट, स्कूल 30 अगस्त तक बंद

स्कूल बंद, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द (Punjab Flood Alert)

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भारी बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए 27 से 30 अगस्त तक सभी सरकारी और निजी प्राइमरी, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है. साथ ही, सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. प्रशासन और संबंधित विभागों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर चिंता जताते हुए लोगों से सावधानी बरतने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. स्थानीय प्रशासन और राहत टीमें प्रभावित इलाकों में लगातार काम कर रही हैं और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है, जिसके चलते प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.

Also Read This: पंजाब में बाढ़ का कहर : पठानकोट-जालंधर रेल रूट बंद, 90 ट्रेनें प्रभावित, 7 जिले प्रभावित