Naxalite Surrender : सुरेश परतागिरी, बीजापुर. छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. बीजापुर जिले में जवानों को बड़ी सफलता मिली है. राज्य सरकार की नियद नेल्लानार और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आज 30 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें से 20 पर 81 लाख रुपए का ईनाम घोषित था.

इसे भी पढ़ें : CG Naxalite Encounter Breaking : गढ़चिरौली-नारायणपुर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 4 माओवादी ढेर, SLR, INSAS समेत कई हथियार बरामद

बुधवार को पुलिस अधिकारियों के समक्ष उत्तर बस्तर डिवीजन अंतर्गत सब-डिवीजन ब्यूरो इंचार्ज DVCM-1, कंपनी नंबर-2 के 5 सदस्य, ACM के 2, प्लाटून पार्टी के 4 सदस्य, एरिया कमेटी पार्टी के 5 सदस्य, एरिया कमेटी PLGA का 1 सदस्य, CNM के 2 सदस्य, जनताना सरकार के उपाध्यक्ष और 5 सदस्य, मिलिशिया प्लाटून के 2 सदस्य और DAKMS के 2 सदस्य शामिल हैं. इनमें से 20 नक्सलियों पर 81 लाख रुपए का इनाम रखा गया था. यह सभी फायरिंग, आईडी ब्लास्ट, आगजनी जैसे अन्य घटनाओं में शामिल रहे हैं.
2025 में 307 नक्सलियों ने किया सरेंडर

वर्ष 2025 में अब तक कुल 307 माओवादियों ने किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण. वहीं वर्ष 2025 में अब तक कुल 331 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया. 132 माओवादियों को अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने मार गिराया गया है.
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के नाम
सोनू हेमला ऊर्फ कोरोटी पिता आयतू हेमला उम्र 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी बोड़लापुसनार तालाबपारा थाना बीजापुर जिला बीजापुर, पदनाम- डीव्हीसीएम (केके सब डिवीजन ब्यूरो इंचार्ज), ईनाम राशि 08.00 लाख रूपये, वर्ष 2003 से सक्रिय .
कल्लू पूनेम ऊर्फ रंजीत पिता दुला पूनेम उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार बडडेपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पीपीसीएम (कंपनी नम्बर 02), ईनाम- 08.00 लाख रूपये, वर्ष 2011 से सक्रिय .
कोसी कुंजाम पिता आयतू उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी डुवल नेण्ड्रा मेटापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर छ0ग0 पदनाम – पीपीसीएम (कंपनी नम्बर 02), ईनाम – 08 लाख रूपये, वर्ष 2011 से सक्रिय.
मोटी पूनेम ऊर्फ हड़मे पिता दुला उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी डुमरीपालनार सरपंचपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर छ0ग0 पदनाम – पार्टी सदस्य (कंपनी नम्बर 02), ईनाम- 08 लाख रूपये, वर्ष 2013 से सक्रिय.
पाण्डे पूनेम पति कल्लू पूनेम ऊर्फ रंजीत उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी तोड़का नदीपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर पदनाम- पार्टी सदस्य, कंपनी नम्बर 02, ईनाम 08.00 लाख रूपये, वर्ष 2015 से सक्रिय.
छोटू कुंजाम ऊर्फ बडडे पिता सुक्कू उम्र 19 वर्ष जाति मुरिया निवासी डुवल नेण्ड्रा मोकोडपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पीएलजीए सदस्य, कंपनी नम्बर 02, ईनाम 08.00 लाख रूपये, वर्ष 2024 से सक्रिय.
मंगली पोटाम पिता लच्छू पोटाम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोरचोली गायतापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- एसीएम ( दक्षिण सब जोनल ब्यूरो सप्लाई टीम सदस्या), ईनाम – 05.00 लाख रूपये, वर्ष 2008 से सक्रिय.
बोटी ओयाम ऊर्फ लालू पिता सोमडू ओयाम उम्र 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी बोड़गा ओड़सनपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम – एसीएम (इंद्रावती एरिया कमेटी सदस्य), ईनाम- 05.00 लाख रूपये, वर्ष 1998 से सक्रिय
मंगली मोड़ियम पिता बक्का मोडियम उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी पेददाकोरमा मिण्ड्रीपारा थाना बीजापुर जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य (भैरमगढ़ एरिया कमेटी) ईनाम – 02.00 लाख रूपये, वर्ष 2004 से सक्रिय .
सोमड़ी अवलम पति मंगडू अवलम ऊर्फ मांझी उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी छोटा तर्रेम रेंगमपारा थाना तर्रेम जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्या (प्लाटून नम्बर 10), ईनाम- 02.00 लाख रूपये, वर्ष 2018 से सक्रिय
पाण्डे पूनेम पिता रंगैया पूनेम उम्र 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार टेकापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य (प्लाटून नंबर 02), ईनाम- 02.00 लाख रूपये, वर्ष 2016 से सक्रिय.
छोटू कुंजाम पिता सोमा ऊर्फ रेखा उम्र 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी डुवलनेण्ड्रा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य (प्लाटून नम्बर 11), ईनाम- 02 लाख रूपये, वर्ष 2016 से सक्रिय.
सुकड़ी गावड़े ऊर्फ शामबती गावड़े पति सोनू हेमला ऊर्फ कोरोटी उम्र 30 वर्ष जाति गोंड निवासी कोंगेरा गोटियापारा थाना डारा जिला नारायणपुर, पदनाम- पार्टी सदस्य (के.के. सब डिवीजन ब्यूरो), ईनाम – 02.00 लाख रूपये, वर्ष 2011 से सक्रिय.
विमला पूनेम पिता सोमलू पूनेम उम्र 23 वर्ष जाति मुरिया, निवासी पीड़िया नयापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य (नेशनल एरिया कमेटी), इनाम – 02.00 लाख रूपये, वर्ष 2016 से सक्रिय
मंगडू अवलम ऊफ मांझी पिता स्व०आयतू अवलम उम्र 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी पीडिया गायतापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य (दक्षिण सब जोनल ब्यारो सप्लाई टीम सदस्य) ईनाम – 02.00 लाख रूपये, वर्ष 2015 से सक्रिय .
महादेव ताती उर्फ मनकू उर्फ तुर्रे पिता लक्षमा ताती उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी मुतवेंडी नयापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य (गंगालूर एरिया समिति), ईनाम 02.00 लाख लाख, वर्ष 2016 से सक्रिय.
छोटू कुंजाम पिता सुक्कू उम्र 19 वर्ष जाति मुरिया निवासी डुवलनेण्ड्रा सरपंचपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पीएलजीए सदस्य (गंगालूर एरिया कमेटी) इनाम 02.00 लाख रूपये, वर्ष 2019 से सक्रिय.
राजू मड़कम पिता गुज्जा मड़कम उम्र 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी ताकीलोड़ जाड़कापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम- सीएनएम सदस्य (ताकीलोड़ आरपीसी) ईनाम 50.00 हजार रूपये, वर्ष 2013 से सक्रिय.
बामन कोवासी ऊर्फ कोर्राम पिता हिरमा कोवासी उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी ताकीलोड नदीपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम सीएनएम सदस्य (ताकीलोड़ आरपीसी), ईनाम – 50.00 हजार रूपये, वर्ष 2019 से सक्रिय.
बिच्चेम पूनेम ऊर्फ ठाकुर पिता बुधरू पूनेम उम्र 42 वर्ष जाति मुरिया निवासी डुवलनेण्ड्रा मेटापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- जनताना सरकार उपाध्यक्ष, कोरचोली आरपीसी, वर्ष 2004 से सक्रिय.
राजू पूनेम पिता मंगू पूनेम उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी बुरजी नयापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- जनताना सरकार सदस्य (बुरजी आरपीसी), वर्ष 2005 से सक्रिय.
मनकू पूनेम पिता दुला पूनेम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी बुरजी नयापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- जनताना सरकार सदस्य (बुरजी आरपीसी), वर्ष 2007 से सक्रिय.
सुखराम ओयाम पिता मंगू ओयाम उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी बुरजी ओयामपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम जनताना सरकार सदस्य (बुरजी आरपीसी), वर्ष 2008 से सक्रिय.
सुखराम हेमला ऊर्फ भोड़ा पिता चैतु उम्र 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी ताकीलोड़ थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम- जनताना सरकार सदस्य (ताकीलोड आरपीसी), वर्ष 2016 से सक्रिय.
राजूराम हपका पिता सतरू हपका उम्र 33 वर्ष जाति मुरिया निवासी मरीं मेटटा इत्तोलरापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर पदनाम- जनतानार सरकार सदस्य (ताकीलोड आरपीसी), वर्ष 2010 से सक्रिय.
बोमड़ा पोडियाम पिता बामन पोडियाम उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी ताकीलोड़ जाडकापारा थाना भैरमगढ जिला बीजाप्र पदनाम- मिलिशिया प्लाट्न सदस्य (ताकीलोड आरपीसी), वर्ष 2018 से सक्रिय.
मंगू कुंजाम ऊर्फ पातामंगू पिता सोमा उम्र 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी डुवलनेण्ड्रा पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम मिलिशिया सदस्य (कोरचोली आरपीसी), वर्ष 1997 से सक्रिय.
सन्नू पूनेम पिता कोवा उम्र 47 वर्ष निवासी डुवलनेण्ड्रा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, डीएकेएमएस सदस्य (कोरचोली आरपीसी) वर्ष 1997 से सक्रिय.
पील्लू वेटटी पिता कोपा वेटटी उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी ताकीलोड़ थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम – डीएकेएमएस सदस्य (ताकीलोड़ आरपीसी), वर्ष 2008 से सक्रिय.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें