ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में फर्जी रजिस्ट्री का खुलासा हुआ है। यहां गाजियाबाद की कंपनी ने भूतों से जमीन खरीदकर उनके अकाउंट में पैसे भी भेज दिए। यह पूरा कारनामा किया है दलालों के गिरोह ने जिन्होंने मृत व्यक्तियों के नाम पर बैंक अकाउंट खुलवाए। इसके बाद 150 बीघा जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कर कंपनी को करोड़ों रुपए का चूना लगाया। पूरा मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE: गजानन की राह में गड्ढे बने बाधा, बड़ी गणेश प्रतिमाओं को पंडालों तक पहुंचाना कठिन, बीते साल हुए हादसे के बाद भी नहीं लिया सबक
दरअसल, गाजियाबाद की कृष्णा लैंडकॉम को ग्वालियर में जमीन खरीदनी थी। इसके लिए उन्होंने ग्वालियर अंचल के प्रतिनिधि सुरेश कुमार को यह पूरा काम करने के लिए कहा। सुरेश का लोकल दलालों से कॉन्टैक्ट हुआ था। जिन्होंने 150 बीघा जमीन पर लगातार 27 फर्जी रजिस्ट्री कराई। लोकेंद्र जाटव, अजय जाटव, मनीष जाटव, सोनू जाटव और विनोद जाटव ने मृत व्यक्तियों के फर्जी दस्तावेजों के जरिए बैंक अकाउंट खुलवाए। जिसमें उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपए कंपनी से ट्रांसफर करवा लिए।
यह भी पढ़ें: MP का सबसे बड़ा फ्लाईओवर बना स्टंटबाजी का अड्डा: एक बाइक में 6 लोग, सड़क पर लेटकर सेल्फी तो कोई कर रहा डांस, रील के लिए खतरे में डाल रहे जान
पंजीयन विभाग के कर्मचारी ने कंपनी के प्रतिनिधि सुरेश को इस बारे में बताया। जब वे जमीन पर पहुंचे तो कुछ किसान खेती करते हुए दिखे। पूछने पर पता चला कि यह जमीन उनकी है और किसी ने भी इसे बेचा नहीं है। जिसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ। बैंक जाने पर पता चला कि आरोपियों ने मृत लोगों के नाम पर बनवाए अकाउंट से पैसे भी निकाल लिए और फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस में इसकी शिकायत की गई। फिलहाल फर्जीवाड़े को लेकर अपराध दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें