रांची. अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रही आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ की महिलाओं पर मंगलवार को पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी. महिलाएं जब राजभवन की ओर से मुख्यमंत्री आवास की ओर जा रही थी, इस दौरान मौके पर महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थीं. फिर वहां मौजूद पुरुष पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को रोकने की कोशिश की. इस दौरान जब महिलाएं नहीं मानी तो पुलिसकर्मियों ने महिलाओं पर लाठी बरसा दी. हालांकि थोड़ी देर में ही मामला शांत हो गया. वहीं मौके पर अन्य महिला पुलिसकर्मियों को भी बुलाया गया.
लाठी भांजने के दौरान आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ की कुछ महिलाओं को चोटें भी आई है. इसके बाद सेविका सहायिका संघ की महिलाओं को मुख्यमंत्री आवास के पहले ही पुलिस ने रोक दिया. करीब तीन घंटे तक पुलिस और महिलाओं के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा. पुलिस बार-बार महिलाओं को समझा रही थी लेकिन महिलाएं मानने को तैयार नहीं थी.
नौ सूत्री मांगों को लेकर 40 दिनों से हड़ताल पर डटी हैं सेविकाएं
बताते चलें कि झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले सेविकाएं-सहायिकाएं पिछले 40 दिनों से बेमियादी और 12 दिनों से भूख हड़ताल पर राजभवन के समीप डटी हैं. यूनियन के साथ पिछले दिनों स्वयं मुख्यमंत्री ने भी वार्ता की थी, परंतु लिखित आश्वासन नहीं मिलने से क्षुब्ध यूनियन ने हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया था. भूख हड़ताल की वजह से आंदोलन की इस अवधि में लगभग दर्जन भर सेविकाएं बीमार भी पड़ी, जिन्हें सदर अस्पताल के अलावा प्रदर्शन स्थल पर ही स्लाइन चढ़ाया गया.