सत्यपाल राजपूत, रायपुर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर, 29 अगस्त, 2025 को पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम रायपुर में खिलाड़ियों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंदके जन्म दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय आयोजन किया जाएगा.


भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग मंत्रालय के निर्देश के अनुक्रम में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन दिनांक 29, 30 एवं 31 अगस्त, 2025 को ‘‘एक घंटा, खेल के मैदान में’’ थीम पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इस अवसर पर 29 अगस्त को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अरूण साव, उप मुख्यमंत्री (खेल एवं युवा कल्याण विभाग) की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजमोहन अग्रवाल, संसद सदस्य, रायपुर लोक सभा करेंगे. कार्यक्रम में राज्य शासन के मंत्रीगण, विधायकगण एवं अन्य सम्जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी. आवासीय एवं गैर आवासीय खेल अकादमियों के खिलाड़ी, स्थानीय विद्यालयों, महाविद्यालयों के विद्यार्थियों एवं खेल संघों के खिलाड़ीगण लगभग 2000 की संख्या में भाग लेंगे.
प्रथम दिवस 29 अगस्त, 2025 को आई.पी.एल. के प्रसिद्ध क्रिकेटर शशांक सिंह, अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी श्रेयांश जायसवाल, अंतर्राष्ट्रीय Football खिलाड़ी किरण पिस्दा एवं अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चैबे के द्वारा खिलाड़ियों से सीधा संवाद एवं अनुभव साझा किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में स्पोर्ट्स इन्जुरी एवं मेंटल हेल्थ अवेयरनेस सेमिनार, खिलाड़ियों के लिए करियर गाईडेंस सेमिनार तथा न्यूट्रीशियन अवेयरनेस सेमिनार का भी आयोजन रखा गया है, जिसमें स्पोट्र्स फील्ड के एक्सपट्र्स के द्वारा खिलाड़ियों को विशेष जानकारी व मार्गदर्शन प्रदान किये जाएंगे.
दूसरे दिन, 30 अगस्त को स्वामी विवेकानन्द स्टेडियम कोटा रायपुर में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की आवासीय बालिका फुटबाॅल अकादमी की टीम एवं फुटबाॅल संघ के टीम के बीच सद्भावना फुटबाॅल मैच का आयोजन किया जायेगा. इसके माध्यम से लोगो को किसी एक खेल को अपने दिनचर्या में शामिल करने का संदेश भी दिया जायेगा.
तीसरे दिन, 31 अगस्त को समापन अवसर पर ‘‘फिट इंडिया संडे आॅन साइकिल’’ थीम पर दुर्ग जिला मुख्यालय में खेल एवं युवा कल्याण विभागा द्वारा प्रदेश साइकिल एसोसिएशन के सहयोग से वृहद साईकिल रैली का आयोजन किया जायेगा. साथ ही साथ साइकिलिंग को जीवन के अभिन्न अंग के रूप में अपनाने के लिए संदेश दिया जाएगा.
भारत सरकार के निर्देश के अनुक्रम में प्रदेश के सभी 33 जिलों में 29 अगस्त को विभिन्न खेलों के आयोजन एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, 30 अगस्त को जिलों में सेमिनार, डिबेट एवं विभिन्न इनडोर खेलों के आयोजन किए जाएंगे एवं 31 अगस्त को सभी जिलों में फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत साइकिल रैली के आयोजन किए जाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें