बेतिया/दरभंगा। बिहार की राजनीति में इन दिनों मतदाता अधिकार यात्रा चर्चा का केंद्र बनी हुई है। इस दौरान राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बेतिया में मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने मां जानकी का आशीर्वाद लिया है और उनकी यही प्रार्थना है कि बिहार आगे बढ़े और हर परिवार में खुशियां आएं। तेजस्वी ने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा धान की रोटी तवा में, विरोधी उड़ गए हवा में। उनके इस बयान को भीड़ से जबरदस्त समर्थन मिला।

अब हर बिहारी की यात्रा बन चुकी है

राजद सांसद मनोज कुमार झा ने मतदाता अधिकार यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह यात्रा सिर्फ तेजस्वी यादव, राहुल गांधी या महागठबंधन तक सीमित नहीं रही। अब यह हर बिहारी की यात्रा बन चुकी है। उन्होंने कहा कि जनता इस यात्रा को पूर्ण बदलाव का प्रतीक मान रही है और आने वाले दिनों में बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश में इसका असर देखने को मिलेगा। उन्होंने अपील की कि हर नागरिक अपने मत का सही इस्तेमाल करे ताकि लोकतंत्र मजबूत हो और बिहार विकास की राह पर आगे बढ़ सके।

PM मोदी और उनकी मां पर टिप्पणी के विवाद पर सफाई

दरभंगा में INDIA ब्लॉक के एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी वाले वायरल वीडियो पर भी मनोज झा ने सफाई दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि उस मंच पर न तो राहुल गांधी थे, न तेजस्वी यादव और न ही महागठबंधन का कोई नेता मौजूद था।

हम उस बयान के पक्ष में नहीं

मनोज झा ने कहा हम उस बयान के पक्ष में नहीं हैं। हम भाजपा से भी भाषा के स्तर पर लड़ रहे हैं। जिन्होंने यह बयान दिया है, उन्हें चिन्हित कीजिए और कार्रवाई कीजिए। मतदाता अधिकार यात्रा के जरिए राजद और महागठबंधन जनता तक यह संदेश देने की कोशिश में हैं कि अब बदलाव का वक्त आ गया है। जनता की भीड़ और प्रतिक्रियाएं इस बात का संकेत दे रही हैं कि बिहार की राजनीति एक नए मोड़ पर खड़ी है।