Rajasthan News: राजस्थान के पाली जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जोधपुर-इंदौर रूट पर चल रही एक निजी बस में ड्राइवर सतीश राव (36) की अचानक तबीयत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई. पूरी घटना बस के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

कैसे टली बड़ी दुर्घटना

बस जब केलवा-राजनगर के पास पहुंची, तभी सतीश ने तबीयत खराब होने की बात अपने साथी ड्राइवर को बताई और उसे तुरंत स्टीयरिंग सौंप दी. लंबी दूरी की बसों में आमतौर पर दो ड्राइवर होते हैं, और यही एहतियात इस बार यात्रियों की जिंदगी बचाने में काम आई.

बेहोश होकर साथी ड्राइवर पर गिरे

गोमती चौराहा पार करने के बाद सतीश की हालत बिगड़ती चली गई. देसूरी नाल घाट के पास वे अचानक बेहोश होकर अपने साथी ड्राइवर पर गिर पड़े. साथी ने तुरंत बस को संभाला और सीधा देसूरी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने सतीश को मृत घोषित कर दिया. पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई. परिवार ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया, जिसके बाद शव उन्हें सौंप दिया गया.

पढ़ें ये खबरें