एक्टर वरूण धवन (Varun Dhawan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की अपकमिंग फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, अब हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी कर दिया है. कॉमेडी और रोमांस से भरपूर ये टीजर काफी मजेदार है.

बता दें कि फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) के टीजर की शुरूआत वरूण धवन (Varun Dhawan) से हो रही है. वो बाहुबली के ड्रेस में नजर आ रहे हैं. वो पूछते हैं कि वो अब लग रहे हैं ना बाहुबली, जिसपर वहाँ मौजूद एक शख्स बोलता है कि रणवीर सिंह की धोती में प्रभास का पौधा, तो वहीं बॉलीवुड का पुराना गाना तुझे लागे ना नजरियाँ बजता है, जिसमें रोहित हैलिकाप्टर से उतरते हुए नजर आते हैं. फिल्म का टीजर वरूण धवन (Varun Dhawan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के ऊपर खत्म होता है.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) का टीजर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. टीजर शेयर करते हुए करण जौहर (Karan Johar) ने कैप्शन में लिखा- संक्षिप्त परिचय: चार लोग. दो दिल तोड़ने वाले. एक शादी. टीजर जारी हो गया है. सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) इस दशहरा, 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आएगी.
Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …
बता दें कि इस फिल्म में वरूण धवन (Varun Dhawan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के अलावा सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी मुख्य किरदार में शामिल हैं. फिल्म की कहानी पारिवारिक ड्रामा पर आधारित नजर आ रही हैं. फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) सिनेमाघरों में 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने वाली है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक