नारोवाल. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में नारोवाल जिले में स्थित श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। सिख गुरुद्वारा प्रबंध समिति के अध्यक्ष और पाकिस्तान पंजाब सरकार के मंत्री रमेश सिंह अरोड़ा ने एक वीडियो जारी कर बताया कि गुरुद्वारे में 6 फीट तक पानी भर गया था, जिसके कारण ग्रंथियों और सेवादारों को नावों के जरिए सुरक्षित निकाला गया।
पाकिस्तान के पंजाब में बाढ़ ने हालात को गंभीर बना दिया है, खासकर नारोवाल में इसका सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है। श्री करतारपुर साहिब में पानी घुसने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। अरोड़ा ने बताया कि पाकिस्तान पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने नारोवाल का हवाई दौरा किया और तत्काल पानी निकालने के आदेश दिए। पाकिस्तानी सेना के जवान गुरुद्वारे से पानी निकालने में जुटे हैं।
उन्होंने कहा, “कल तक हम पानी निकाल लेंगे। इसके बाद परसों से सेवा शुरू होगी ताकि गुरुद्वारे को पहले जैसी स्थिति में लाया जा सके। हम जल्द से जल्द स्थिति सामान्य करेंगे ताकि दो दिनों से बंद जोत को फिर से जलाया जा सके और अमृत वेला व शाम के दीवान सजाए जा सकें।”

मोदी सरकार से संगत भेजने की अपील
रमेश सिंह अरोड़ा ने भारत की मोदी सरकार से अपील की कि 7 मई से बंद करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोला जाए ताकि संगत दर्शन के लिए आ सके। उन्होंने कहा, “हमने भारत सरकार से संगत भेजने की अपील की थी, लेकिन उन्होंने 2.5 लाख क्यूसेक पानी भेजा।” उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी मीडिया इस स्थिति को गंभीरता से उठा रहा है और पाकिस्तानी नागरिक सिख समुदाय के प्रति दुख व्यक्त कर रहे हैं।
- राज्योत्सव का समापन : हमर पारा तुहर पारा… गाने पर रामसेवक पैकरा के साथ झूमे कलेक्टर, एसपी और सीईओ, देखें VIDEO
- योगी सरकार ने नशे पर कसी नकेल, कोडीनयुक्त कफ सिरप और नॉरकोटिक दवाओं के खिलाफ प्रदेशव्यापी सख्त कार्रवाई
- स्वामीनारायण संप्रदाय के कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन, कहा- सनातन संस्कृति के अलावा संस्कार देने के लिए भी करते हैं काम
- जीतू पटवारी बने शेफ: पचमढ़ी के बाजार में कार्यकर्ताओं के लिए बनाया गर्म दूध, जिला अध्यक्षों के लिए अपने हाथ से बनाया खाना
- छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे उपराष्ट्रपति : सीपी राधाकृष्णन कल कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त भी करेंगे जारी

