Bihar News: दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी मामले ने तूल पकड़ लिया है, कल जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के एफआईआर दर्ज कराई। वहीं, आज शुक्रवार को पूरे बिहार में बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं और राहुल गांधी का पुतला जला रहे हैं।

इस बीच काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम पहुंच गए, जहां दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प देखने को मिली। दोनों तरफ से खूब लाठियां भी चली। वहीं, अब इस मामले पर कांग्रेस नेता और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का बयान सामने आया है।

‘कांग्रेसी ही करेंगे बीजेपी का राजनीतिक श्राद्ध’

पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, वोट चोर पार्टी बीजेपी का डबल गुंडाराज, सदाकत आश्रम कांग्रेस कार्यालय पर हमला। इस बेड़ा गर्क पार्टी का बिहार में बोरिया बिस्तर बंधना तय हो गया। इसी बौखलाहट में बीजेपी के गुंडों ने सदाकत आश्रम पर हमला किया है।

उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि, लेकिन उसे पता नहीं है, कांग्रेस राहुल गांधी जी के अनुयायियों बब्बर शेरों की पार्टी है। इस बार बिहार में बीजेपी का राजनीतिक श्राद्ध कांग्रेसी ही करेंगे।

बीजेपी का पलटवार

वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस और उसके नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष अशोभनीय भाषा और विवादित बयानों से चुनावी मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहता है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि बिहार की जनता ऐसी राजनीति को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

ये भी पढ़ें-‘हमने जदयू के साथ नहीं लड़ा चुनाव’, NDA में सीट बंटवारे के बीच LJP (R) के सांसद अरुण भारती ने कर दी ये बड़ी डिमांड