हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बुजुर्ग के शव को कुत्ते नोंचकर खा गए। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। डेड बॉडी डिकम्पोज हो गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह पूरा मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, एक खंडर मकान में 80 वर्षीय बुजुर्ग विजेंद्र सिंह अकेला रहता था। घर से बदबू आने पर आसपास के लोगों ने जाकर देखा तो उसका शव पड़ा था। जिसे कुत्ते नोंचकर खा रहे थे। बुजुर्ग विजेंद्र की मौत पहले ही हो चुकी थी। शव डिकम्पोज हो गया था।

ये भी पढ़ें: जब पाल नहीं सकते तो पैदा क्यों किया ? कचरा गाड़ी में मिली नवजात, बच्ची के रोने की आवाज सुन मची सनसनी

इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही सदर बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव की हालत देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। आसपास के लोगों और मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।

ये भी पढ़ें: अनोखा विरोध प्रदर्शनः पालिका अध्यक्ष और सीएमओ को गधा भेंट करने बाजे गाजे के साथ पहुंचे नेता प्रतिपक्ष

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H