Bihar News: बिहार में तीन पाकिस्तानी आतंकियों के घुसपैठ की खबर से फैली सनसनी के बीच अब एक राहतभरी खबर सामने आई है। राज्य के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने आज शुक्रवार को साफ किया कि जिन तीन संदिग्धों को लेकर अलर्ट जारी किया गया था, उनकी बिहार में कोई एंट्री नहीं हुई है।
मलेशिया निकल गए तीनों पाकिस्तानी नागरिक
एडीजी ने बताया कि जांच के दौरान आतंकियों के पासपोर्ट जरूर मिले हैं, लेकिन यह भी पता चला है कि तीनों पाकिस्तानी नागरिक दुबई से काठमांडू होते हुए सीधे मलेशिया चले गए। इस तरह बिहार में उनके प्रवेश की आशंका पूरी तरह खारिज हो गई है।
बिहार पुलिस ने घोषित किया था इनाम
इससे पहले गुरुवार को आतंकी घुसपैठ की सूचना पर बिहार पुलिस ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया था। संदिग्धों के स्कैच जारी किए गए थे और उनकी जानकारी देने वालों के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। साथ ही, नेपाल बॉर्डर से सटे सीमांचल जिलों और पटना समेत सभी बड़े शहरों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।
अब जांच में स्थिति साफ होने के बाद पुलिस ने दावा किया है कि बिहार में आतंकियों की मौजूदगी की आशंका बेबुनियाद है। हालांकि सतर्कता और सुरक्षा इंतजाम फिलहाल जारी रहेंगे।
ये भी पढ़ें- ‘5 लाख दो वरना डिसक्वालिफाई हो जाओगे’, बेगूसराय में होमगार्ड बहाली घोटाला को लेकर अभ्यर्थियों का बड़ा खुलासा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें