प्रतापगढ़. संभल हिंसा की जांच रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर पहली प्रतिक्रिया दी है. प्रतापगढ़ पहुंचे सीएम योगी ने संभल हिंसा की रिपोर्ट को लेकर कहा कि डेमोग्राफी बदलने की कोशिश करने वालों को खुद पलायन करना होगा.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले साल हुई हिंसा के मामले में गठित न्यायिक आयोग ने सीएम योगी आदित्यनाथ को गुरुवार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. कमेटी ने सीएम योगी को हिंसा मामले में करीब 450 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी है. जिसमें न सिर्फ साल 2024 में हुई हिंसा के बारे में बताया गया है बल्कि इतिहास में कब-कब संभल में कितने दंगे हुए उसके बारें में विस्तार से लिखा गया है.
इसे भी पढ़ें : बाबा विश्वनाथ की नगरी पहुंचे सीएम योगी, दो दिन के प्रवास में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा
1947 से लेकर 2019 तक 15 बड़े दंगे हुए
3 सदस्यीय न्यायिक आयोग ने संभल हिंसा की जांच रिपोर्ट (Sambhal Hinsa Report) में बड़ा खुलासा किया है. सूत्रों के अनुसार- रिपोर्ट में बताया गया है कि आजादी के समय संभल में 55% मुस्लिम और 45% हिंदू थे. वर्तमान में 85% मुस्लिम और 15-20% हिंदू बचे हैं. तुष्टिकरण की राजनीति और दंगों के चलते जनसंख्या संतुलन में भारी बदलाव आया है. 1947 से लेकर 2019 तक 15 बड़े दंगे हुए. हर बार मुख्य रूप से हिंदू समुदाय को निशाना बनाया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें