प्रतापगढ़. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रतापगढ़ दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने 570 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर क्षेत्र को सौगात दी. सीएम योगी ने मां बेल्हा देवी के दर्शन और पूजन करने के बाद जीआईसी मैदान में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार यूपी में लगातार विकास कर रही है. देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे प्रतापगढ़ से होकर प्रयागराज पहुंचा है.

सीएम योगी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया को मुक्त करके, वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट की पहचान बनाई है. प्रतापगढ़ के आवाला की खेती आरोग्यता को बढ़ावा दे रही है. यूपी में डबल इंजन की सरकार की ताकत से यूपी गुंडा मुक्त हुआ, माफिया मुक्त हुआ हुआ है.

इसे भी पढ़ें : संभल जांच रिपोर्ट पर सीएम योगी की प्रतिक्रिया, कहा- डेमोग्राफी बदलने की कोशिश करने वालों को खुद पलायन करना होगा

सीएम ने कार्यक्रम को लेकर एक पोस्ट भी किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘डबल इंजन की सरकार माफिया संस्कृति व दंगों की संस्कृति को समाप्त कर ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’ और ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन मेडिकल कॉलेज’ की संस्कृति को बढ़ावा दे रही है, प्रतापगढ़ उसका अनुपम उदाहरण है. सभी लाभार्थियों एवं जनपद वासियों को हार्दिक बधाई!’