मेरठ. टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते को तार-तार करने का मामला सामने आय़ा है. जहां एक सहायक शिक्षक ने कक्षा 7वीं की छात्रा से अश्लील डिमांड की. शिक्षक ने छुट्टी के बाद OYO होटल चलने की बात छात्रा से कही. जिसे सुनकर छात्रा के होश उड़ गए. छात्रा के परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- इस्लाम नहीं रहेगा, ये सोचने वाला हिंदू… मोहन भागवत के बयान पर शिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन का बड़ा बयान, जानिए अली जैदी ने ऐसा क्या कहा?

बता दें कि पूरा मामला परीक्षितगढ़ कस्बे के एक इंटर कॉलेज का है. जहां पढ़ाने वाले सहायक शिक्षक ने बीच क्लास में छात्रा को अपने पास बुलाया और पूछा कि छुट्टी के बाद ओयो होटल चलेगी. जिसके बाद छात्रा ने उसके साथ जाने से इंकार कर दिया. इस दौरान सहायक शिक्षक ने उसका अंजाम भुगतने की बात कही.

इसे भी पढ़ें- हमने देखा है तेरी रैलियों में झंडा पाकिस्तान का…राहुल को लेकर भाजपा विधायक का विवादित पोस्ट, जानिए डॉ. एमपी आर्य ने क्या कहा?

घटना के बाद छात्रा ने सहायक शिक्षक की प्रधानाचार्य से की. वहीं छुट्टी होने के बाद छात्रा घर पहुंची और उसने सहायक शिक्षक की काली करतूत की जानकारी परिजनों को दी. जिसे सुनकर परिजन हैरान रह गए. परिजनों ने तत्काल मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने छात्रा के बयान के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच की जा रही है.