हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के नेपानगर लिमिटेड (नेशनल न्यूज़ प्रिंट एंड पेपर मिल्स लिमिटेड) में दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर 17.6 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस संबंध में कोतवाली सेक्टर-39 थाने में तत्कालीन चेयरमैन समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
ठेका दिलाने का झांसा दिया
शिकायत सेक्टर-44 निवासी आशुतोष चतुर्वेदी ने दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि अगस्त 2024 में उनके परिचित संजय रघुवंशी ने एक व्यापारिक प्रस्ताव दिया था। इसके तहत उनकी फर्म मधु ट्रेडिंग एंड सर्विसेज को नेपा लिमिटेड से पेपर स्टॉक की आपूर्ति का ठेका दिलाने का झांसा दिया गया। इस दौरान संजय ने राकेश कुमार चौखानी से मुलाकात करवाई, जिन्हें नेपा का चेयरमैन बताया गया।
नेपा मिल लीज विवाद में सांसद का सख्त रुख, CMD को भेजा नोटिसनुमा पत्र- तीन दिन में जवाब दें वरना…
जान से मारने की धमकी दी जा रही
पीड़ित के अनुसार, उन्हें लाभकारी सौदा बताकर निवेश करने के लिए दबाव बनाया गया। कुछ रकम बैंक खाते में ट्रांसफर कराई गई जबकि शेष नकद में ली गई। बाद में पता चला कि जिनके नाम पर सौदा कराया गया, वे उस समय नेपा लिमिटेड के चेयरमैन नहीं थे और उनका तबादला पहले ही हो चुका था। आरोप है कि इस पूरे खेल में संजय रघुवंशी, राकेश कुमार चौखानी, मधु रघुवंशी और सिद्धार्थ रघुवंशी शामिल रहे। चारों पर 17.6 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि अब उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पब कारोबारी आत्महत्या मामलाः महिला मित्र गिरफ्तार, मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा था इति तिवारी का नाम,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें