एक्ट्रेस एशा देओल (Esha Deol) से तलाक के बाद उनके एक्स हस्बैंड और बिजनेसमैन भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) के लाइफ में कोई और आ गया है और उनको फिर से प्यार हो गया है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर मेघना लखानी (Meghana Lakhani) के साथ एक फोटो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने मेघना को अपने परिवार का हिस्सा बताया है.

भरत तख्तानी ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

बता दें कि भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) ने मेघना लखानी (Meghana Lakhani) के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- “मेरे परिवार में आपका स्वागत है”, जबकि मेघना ने साथ में अपनी एक तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “यात्रा यहीं से शुरू होती है.’ ये फोटो मैड्रिड, स्पेन में ली गई थी.

Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …

मस्ती मूड में दिखे भरत

शेयर किए गए फोटो में भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) और मेघना लखानी (Meghana Lakhani) क्यूट पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों कैज़ुअल ड्रेस में शहर में नाइट आउट का आनंद लेते दिख रहे हैं. शेयर किए गए फोटोज में दोनों कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं.

कौन है मेघना लखानी?

लिंक्ड प्रोफाइल के बायो में मेघना लखानी (Meghana Lakhani) ने दुबई, यूनाइटेड अरब अमीरात लिखा हुआ है. इसके हिसाब से मानें तो वे दुबई में रहती हैं. हालांकि, उनके स्टार्टअप वन मॉडर्न वर्ल्ड के अनुसार, उनका जन्म स्पेन में हुआ था. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ द आर्ट लंदन से आर्ट्स एंड प्रमोशन में बीए किया है. साथ ही आईई बिजनेस स्कूल से उन्होंने MBA की डिग्री ली है. मेघना लखानी (Meghana Lakhani) इंस्टाग्राम पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. यहां उनके 81.6 हजार फॉलोअर्स हैं.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

कब हुआ था एशा देओल-भरत का तलाक?

बता दें कि एशा देओल (Esha Deol) और भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) ने साल 2012 में शादी किया था. 12 साल साथ रहने के बाद दोनों ने अलग रहने का फैसला लिया और साल 2024 में दोनों ने तलाक ले लिया था. दोनों की दो बेटियां हैं, राध्या और मिराया.