Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले में अपने स्थान पर फर्जी शिक्षकों से पढ़ाई कराने और वेतन लेने के मामले में निलंबित शिक्षक दंपती पर शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। विभाग ने दंपती से 8.48 करोड़ रुपये की वसूली का नोटिस जारी किया है।

राजपुरा गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक विष्णु गर्ग और उनकी पत्नी मंजू गर्ग पिछले 25 साल से स्कूल में पढ़ाने नहीं जा रहे थे। 21 दिसंबर 2023 को विभाग ने मौके पर तीन फर्जी शिक्षकों को पढ़ाते हुए पकड़ा था। इसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया था।
28 अगस्त 2025 को जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) ने दंपती को वसूली का नोटिस जारी किया। फरवरी 2024 में गठित जांच दल की रिपोर्ट के अनुसार, विष्णु गर्ग से वित्तीय वर्ष 1997-98 से 2023-24 तक का 84 लाख रुपये वेतन और 18 प्रतिशत ब्याज सहित 4.92 करोड़ रुपये, जबकि मंजू गर्ग से 1999-2000 से 2023-24 तक का 82.48 लाख रुपये वेतन और 18 प्रतिशत ब्याज सहित 3.56 करोड़ रुपये वसूले जाएंगे।
कुल मिलाकर 8.48 करोड़ रुपये की राशि वसूली योग्य निर्धारित की गई है। नोटिस में कहा गया है कि यदि दंपती निर्धारित समय में राशि जमा नहीं करते, तो पीडीआर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- Rajasthan News: RPSC को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, रिजर्व लिस्ट को लेकर हाईकोर्ट के आदेश रद्द
- इश्क की खौफनाक सजा: लड़की के परिवार वालों ने नाबालिग के फाड़े कपड़े, रस्सी से बांधकर नग्न कर शहर में घुमाया
- CMHO ने जिलाध्यक्ष को किया निलंबित, तो आक्रोशित संघ ने किया आंदोलन का ऐलान, द्वेषपूर्ण कार्रवाई के लगाए आरोप
- शराब घोटाला मामला : ACB झारखंड की टीम ने रायपुर और दुर्ग में की छापेमारी
- ग्वालियर में बालगृह आश्रम से दो नाबालिग फरार: एक नशे का है आदी, तलाश में जुटी पुलिस


