जौनपुर। भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी ने शनिवार को जनपद के कक्षा 12 तक सभी विद्यालय बंद रखने का आदेश दिया था, लेकिन शाहगंज नगर के पुराना चौक स्थित उड्डयन एकेडमी स्कूल आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए खुला रहा। यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी छुट्टी के आदेश के बाद स्कूल खोलने की शिकायत सामने आ चुकी है।
लमोल जवाब देकर टाल दिया सवाल
लगातार आदेश की अवहेलना यह सवाल खड़ा करती है कि आखिर किसके संरक्षण में स्कूल संचालित हो रहा है। जब इस संबंध में संचालिका संगीता जायसवाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बच्चे गणेश उत्सव मनाने के लिए आए थे और डीएम आदेश पर गोलमोल जवाब देकर सवाल टाल दिया।
READ MORE: ‘अमित शाह का सिर काट कर…’ टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर बिफरे योगी, कहा- कुसंस्कारों को प्रकट करती ये टिप्पणी हर भारतीय का अपमान है
वहीं खंड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ला ने कहा कि संचालिका से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। हालांकि यह भी सवाल बना हुआ है कि बार-बार आदेश उल्लंघन के बावजूद अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें